।। श्रीहरिः ।।

आजकी शुभ तिथि
श्रावण शुक्ल अष्टमीवि.सं.२०७१सोमवार
श्रावण सोमवार-व्रत
दुर्गतिसे बचो



 (गत ब्लॉगसे आगेका)
 प्रश्न‒भूत-प्रेत कहाँ रहते हैं ?

उत्तर‒भूत-प्रेत प्रायः श्मशानमेंश्मशानके वृक्षोंमें रहते हैं । वे सरोवरके किनारे रहते हैं । वे सरोवरका पानी नहीं पी सकतेपर जलकी ठण्डी हवा उनको अच्छी लगती है, उससे उनको सुख मिलता है । पीपलके वृक्षका स्वभाव सबको आश्रय देनेका होनेसे उसकी छायामें भी भूत-प्रेत रहते हैं । कोई उनके नामसे छतरी बनवा देता है तो वे उसके भीतर रहते हैं । कोई मकान कई दिनसे सूना पड़ा हो तो उसमें भी भूत-प्रेत रहने लग जाते हैं ।

प्रश्न‒भूत-प्रेत किसी मनुष्यको पकड़ते हैं तो वे उसके शरीरमें किस द्वारसे प्रवेश करते हैं ?

उत्तर‒भूत-प्रेतोंका शरीर वायुप्रधान होता हैअतः वे मनुष्य-शरीरमें किसी भी द्वारसे प्रवेश कर सकते हैं । वे आँख,कानत्वचा आदि किसी भी इन्द्रियसे शरीरमें प्रविष्ट हो सकते हैं । परन्तु वे प्रायः मलिन द्वारसे अर्थात् मल-मूत्रके स्थानसे अथवा प्राणोंसे ही मनुष्य शरीरमें प्रविष्ट होते हैं ।

प्रश्न‒शरीरमें प्रविष्ट होनेपर भूत-प्रेत कहाँ रहते हैं ?

उत्तर‒शरीरमे प्रविष्ट होकर भूत-प्रेत अहंवृत्तिमें अर्थात् अन्तःकरणमें रहते हैं ।

‘अहम्‌’ दो प्रकारका होता है‒ (१) अहंकार और (२) अहंवृत्ति । अहंकार जीवात्मामें रहता है और अहंवृत्ति अन्तःकरणमें रहती है । भूत-प्रेत श्वास आदिके द्वारा मनुष्यके शरीरमें प्रविष्ट होकर अहंवृत्तिमें रहकर इन्द्रियोंके स्थानोंको काममें लेते हैं ।

प्रश्र‒क्या शरीरमें एकसे अधिक भूत-प्रेत भी रह सकते हैं ?

उत्तर‒हाँ, रह सकते हैं । किसी-किसी व्यक्तिके शरीरमें एकसे अधिक भूत-प्रेत भी प्रविष्ट हो जाते हैं । जब वे उसके मुखसे बोलते हैंतब सबकी अलग-अलग आवाज सुनायी पड़ती है ।

प्रश्र‒मनुष्य-शरीरमें प्रविष्ट होनेके बाद भूत-प्रेत हरदम उसीमें रहते हैं क्या ?

उत्तर‒भूत-प्रेत उसमें प्रायः आते-जाते रहते हैं । वे उसके पासमें ही घूमते रहते हैं और उनकी वायुके समान तेज गति होनेसे वे दूर भी चले जाते हैं । कुछ ऐसे भूत-प्रेत भी होते हैंजो हरदम उसीमें रहते हैं ।

भूत-प्रेत हरेकको दुःख देनेमेंहरेक शरीरमें प्रविष्ट होनेमें स्वतन्त्र नहीं होते । वे अपनी मनमानी नहीं कर सकते । वे जिनके शासनमें रहते हैंउनकी आज्ञाके अनुसार ही वे कार्य करते हैं अर्थात् शासकके आज्ञानुसार ही वे किसीके शरीरमें प्रविष्ट होते हैंकिसीको दुःख देते हैं । अगर शासक आज्ञा न दे तो वे हरेक व्यक्तिमें हरेक समयमें भी प्रविष्ट नहीं हो सकते । जैसेशुभ कर्मोंके फलस्वरूप जो स्वर्गादि लोकोंमें जाते हैंवे अगर मृत्युलोकमें किसीके साथ सम्बन्ध करते हैं तो उन लोकोंके शासकोंकी आज्ञाके अनुसार ही करते हैं । स्वतन्त्ररूपसे वे मृत्युलोकमें किसीके साथ बातचीत भी नहीं कर सकते । इसी तरह भूत-प्रेतयोनिमें भी शासक रहते हैं,जिनकी आज्ञाके अनुसार ही भूत-प्रेत सब कार्य करते हैं ।

   (शेष आगेके ब्लॉगमें)
‒‘दुर्गतिसे बचो’ पुस्तकसे