।। श्रीहरिः ।।

आजकी शुभ तिथि
भाद्रपद शुक्ल अष्टमीवि.सं.२०७१मंगलवार
श्रीराधाष्टमी, महर्षि दधीचि-जयन्ती
नाम-जपकी विधि


 (गत ब्लॉगसे आगेका)
निरन्तर जप होता है तो मालाकी कोई जरूरत नहींफिर भी माला फेरनी चाहियेमाला फेरनेकी आवश्यकता है ।

दूसरी आवश्यकता है‒जितना नियम है उतना पूरा हो जायउसमें कमी न रह जाय उसके लिये माला है । माला लेनेसे एक दोष भी आता है । वह यह है कि आज इतना जप पूरा हो गयाबस अब रख दो माला । ऐसा नहीं करना चाहिये । भगवद्भजनमें कभी संतोष न करे । कभी पूरा न माने । धन कमानेमें पूरा नहीं मानते । पाँच रुपये रोजाना पैदा होते हैं जिस दुकानमेंउस दुकानमें सुबहके समयमें पचास रुपये पैदा हो गये तो भी दिनभर दुकान खुली रखेंगे । अब दस गुणी पैदा हो गयी तो भी दुकान बंद नहीं करेंगे । परन्तु भगवान्‌का भजननियम पूरा हो जाय तो पुस्तक भी समेटकर रख देंगेमाला भी समेटकर रख देंगेक्योंकि आज तो नित्य-नियम हो गया । यह बड़ी गलती होती है । मालासे यह गलती न हो जाय कहीं कि इतनी माला हो गयीअब बंद करो । इसमें तो लोभ लगना चाहिये कि माला छोडूँ ही नहींज्यादा-से-ज्यादा करता रहूँ ।

‘कल्याण’ में एक लेख आया था‒एक गाँवमें रहनेवाले स्त्री-पुरुष थे । गँवार थे बिलकुल । पढ़े-लिखे नहीं थे । वे मालासे जप करते तो एक पावभर उड़दके दाने अपने पास रख लेते । एक माला पूरी होनेपर एक दाना अलग रख देते । ऐसे दाने पूरे होनेपर कहते कि मैंने पावभर भजन किया है । स्त्री कहती कि मैंने आधा सेर भजन कियाआधा सेर माला भजन किया । उनके यही संख्या थी । तो किसी तरह भगवान्‌का नाम जपे । अधिक-से-अधिक सेरदो सेर भजन करो । यह भी भजन करनेका तरीका है । जब आप लग जाओगे तो तरीका समझमें आ जायगा ।

जैसे सरकार इतना कानून बनाती है फिर भी सोच करके कुछ-न-कुछ रास्ता निकाल ही लेते हो । भजनकी लगन होगी तो क्या रास्ता नहीं निकलेगा । लगन होगी तो निकाल लोगे । सरकार तो कानूनोंमें जकड़नेकी कमी नहीं रखतीफिर भी आप उससे निकलनेकी कमी नहीं रखते । कैसे-न-कैसे निकल ही जाते हैं । तो संसारसे निकलो भाई । यह तो फँसनेकी रीति है ।

भगवान्‌के ध्यानमें घबराहट नहीं होतीध्यानमें तो आनन्द आता हैप्रसन्नता होती हैपर जबरदस्ती मन लगानेसे थोड़ी घबराहट होती है तो कोई हर्ज नहीं । भगवान्‌से कहो‒‘हे नाथ ! मन नहीं लगता ।’ कहते ही रहो,कहते ही रहो । एक सज्जनने कहा था‒कहते ही रहो ‘व्यापारीको ग्राहकके अगाड़ी और भक्तको भगवान्‌के अगाड़ी रोते ही रहना चाहिये कि क्या करें बिक्री नहीं होतीक्या करें पैदा नहीं होती ।’ ऐसे भक्तको भगवान्‌के अगाड़ी ‘क्या करेंमहाराज ! भजन नहीं होता हैहे नाथ ! मन नहीं लगता है ।’ ऐसे रोते ही रहना चाहिये । ग्राहकके अगाड़ी रोनेसे बिक्री होगी या नहीं होगीइसका पता नहींपर भगवान्‌के अगाड़ी रोनेसे काम जरूर होगा । यह रोना एकदम सार्थक है ।

सच्ची लगन आपको बतायेगी कि हमारे भगवान् हैं और हम भगवान्‌के हैं । यह सच्चा सम्बन्ध जोड लें । उसीकी प्राप्ति करना हमारा खास ध्येय है, खास लक्ष्य है । यह एक बन जायगा तो दूजी बातें आ जायँगी । बिना सीखे ही याद आ जायँगीभगवान्‌की कृपासे याद आ जायेंगी ।

नारायण !     नारायण !!     नारायण !!!

‒‘भगवन्नाम’ पुस्तकसे