।। श्रीहरिः ।।



आजकी शुभ तिथि

फाल्गुन कृष्ण प्रतिपदा, वि.सं.२०७२, मंगलवार
साधकोंके प्रति-१२





(गत ब्लॉगसे आगेका)
भगवान्‌ने कहा है‒

अपि चेत्सुदुराचारो    भजते मामनन्यभाक् ।
साधुरेव स मन्तव्यः सम्यग्व्यवसितो हि सः ॥
                                                 (गीता ९ । ३०)

साधन करनेवाला सदाचारी होता है । पर सुदुराचारी‒सांगोपांग दुराचारी भी अन्यका भजन न करके, अन्यका आश्रय न रखकर भजन करता है तो उसे साधु मान लेना चाहिये‒‘साधुरेव स मन्तव्यः’यह भगवान्‌की आज्ञा है । जब भगवान् उसे सुदुराचारी स्वीकार करते है तो उसे साधु कैसे मानें ? तो कहा‒‘सम्यग्व्यवसितो हि सः’ अर्थात् उसने निश्चय पक्का कर लिया कि केवल परमात्माकी तरफ ही चलना है । यह सम्पूर्ण साधनोंकी मूलभूत साधना है । इससे अपने-आप सब ठीक होगा । जैसे किसीके मनमें निश्चय हो जाय कि मुझे बदरीनारायण जाना है तो कैसे जाना है ? रास्ता कैसा है ? कितना है ? आदि बातें स्वतः पैदा होंगी । स्वतः जिज्ञासा पैदा होगी । खोज करनेपर बतानेवाले और सहायता करनेवाले भी मिल जायेंगे । ज्यों-ज्यों चलेगा, त्यों-त्यों आगे चलनेका सामान भी मिलेगा और उपाय भी कर लेगा । सब कुछ हो जायगा । तो एक निश्चय हो जानेसे सब काम बन जाता है । ऐसा निश्चय कब होता है ? जब यहाँकी अस्थिरता देखता है । परन्तु भूलसे स्थिरता देखकर यहाँ ही डेरा लगा देता है कि बस, यहाँ ही रहना है । पर अभीतक जितने आये, कोई यहाँ नहीं रहा । अच्छे-अच्छे महात्मा, पीर, औलिया, संत हो गये; वे भी चले गये । भगवान्‌ने भी अवतार लिये पर हमारे इस मृत्युलोकके रिवाजको नहीं तोड़ा । वे भी चले गये । यहाँ रहनेकी रिवाज नहीं है, इसलिये यह जाने-ही-जानेवाला है । अगर यह ठीक जागृति रहे तो बहुत ही लाभ है ।

जैसे कार्यालयमें काम करने जाते हैं तो भीतर यह बात बैठी रहती है कि कार्य समाप्त होते ही घर चल देंगे । इस बातको याद नहीं करते, इसका चिन्तन नहीं करते, इसका जप नहीं करते । परन्तु बात भीतर जमी रहती है । इस तरह जो संसारमें रहनेकी बात है, वह बिलकुल उलटी बात है और यहाँ न रहनेकी बात बिलकुल सही बात है । सही बातको मान लें । इसमें कुछ करना नहीं पड़ता । इसे निर्विकल्परूपसे मान लेनेपर फिर यह विचारका विषय नहीं रहता । इस बातको मान लें तो बड़े भारी लाभकी बात है । ये जितने साधन है, सब इसके ऊपर आधारित हैं । यह सबकी आधारशिला (नींव) है । आस्तिक हो या नास्तिक, कोई क्यों न हो, यह सबके लिये सही बात है और ठीक अनुभवकी बात है । ऐसा नहीं कि शास्त्रोंमें लिखा है, मान लो; तो जिसकी श्रद्धा होगी, वह मान लेगा और जिसकी श्रद्धा नहीं होगी, वह नहीं मानेगा । इसमें तो श्रद्धाकी भी जरूरत नहीं है । यह तो प्रत्यक्ष और सीधी बात है कि हमारा बालकपना चला गया । उसे ढूँढें तो वह मिलता नहीं । ऐसा ही प्रवाह अभी भी चल रहा है ।


    (शेष आगेके ब्लॉगमें)
 ‒‘साधकोंके प्रति’पुस्तकसे