।। श्रीहरिः ।।


आजकी शुभ तिथि
फाल्गुन कृष्ण पंचमी, वि.सं.२०७२, शनिवार
साधकोंके प्रति-१३



(गत ब्लॉगसे आगेका)

जैसे आजके जमानेमें जो शुद्ध खान-पानवाले आदमी है, उनसे कोई यह कहे कि यह मांस बहुत बढ़िया हैतो वे यही कहेंगे कि भाई, हमें लेना नहीं है । ये अण्डे बहुत बढ़िया हैं पर हमें लेना नहीं है ।’

इस जातिकी मछली बहुत बढ़िया हैअरे ! क्यों हल्ला करता है, हमें लेना ही नहीं है ।’

ऐसे ही एक निश्चयवाले साधकसे कोई कहे कि भाई ! संसारका यह सुख बहुत बढ़िया है, आरामवाली ये चीजें बहुत बढ़िया हैतो वह यही कहेगा कि भाई ! हम इस सुख-आरामके ग्राहक नहीं हैं । हमें यह सुख-आराम भोगना ही नहीं है

तुम ऐसा काम करोगे तो तुम्हें इतना लाभ हो जायगा, तुम्हारे पास इतना संग्रह हो जायगा, इतना रुपया इकट्ठा हो जायगा

‘पर हमें संग्रह करना ही नहीं है

‘हम तुम्हें इतना रुपया दे देंगे, इतना सोना-चाँदी दे देंगे, इतने हीरे दे देंगे, तुम्हें ऊँचा पद दे देंगे, मिनिस्टर बना देंगे

कृपा करो बाबा ! हमें यह गन्दी चीज लेनी ही नहीं है ।’ तात्पर्य है कि बढ़िया-घटिया जो कुछ हो, हमें लेना ही नहीं है । हमें तो एक अलौकिक परमात्मतत्त्वको लेना है । जिसको मुक्ति, कल्याण, प्रेम-प्राप्ति कहते है, हमें वह लेना है । जिस तत्त्वको प्राप्त करनेके बाद कुछ भी प्राप्त करना बाकी नहीं रहता और दुःख वहाँ पहुँचता नहीं, हमें तो वह तत्त्व लेना है । और कुछ हमें लेना है ही नहीं ।

सब ऐसे कैसे हो सकते है ?’

ऐसे सब हो सकते है; क्योंकि मनुष्यमात्र उस तत्त्वका अधिकारी है । वह किसी वर्णमें हो, किसी आश्रममें हो, किसी सम्प्रदायमें हो, किसी देशमें हो, किसी वेशमें हो, कैसा ही क्यों न हो, वह उस परमात्मतत्त्वकी प्राप्तिका पूरा अधिकारी है । परन्तु संसारके अधिकारी सब पूरे नहीं है, धनके अधिकारी सब पूरे नहीं है, मान-बड़ाई अधिकारी सब पूरे नहीं हैं । हाँ, इनका थोड़ा टुकड़ा-टुकड़ा मिल सकता है पर किसीको भी पूरा नहीं मिलेगा और वह तत्त्व सबको पूरा मिलेगा, उसका टुकड़ा नहीं होगा । अन्य योनियोंमें इस तत्त्वको प्राप्त करनेकी योग्यता नहीं है । मानव-शरीरमें ही भगवान्‌ने वह योग्यता दी है, जिससे सभी उस तत्त्वको प्राप्त कर सकते है ।
    (शेष आगेके ब्लॉगमें)
 ‒‘साधकोंके प्रति’ पुस्तकसे