।। श्रीहरिः ।।


आजकी शुभ तिथि
पौष कृष्ण सप्तमी, वि.सं.२०७३, मंगलवार
बिन्दुमें सिन्धु


     (गत ब्लॉगसे आगेका)

श्रोता‒क्या जीवनमें गुरु बनाना जरूरी है ?

स्वामीजी‒हरेकको गुरु बनानेमें लाभ नहीं है, हानि है । वास्तवमें जो गुरु बननेलायक हैं, वे तो गुरु बनते नहीं और जो गुरु बननेलायक नहीं हैं, वे भेट-पूजाके लिये गुरु बन जाते हैं ! अतः गुरु बनानेमें मेरी सम्मति नहीं है । जो शिष्यका उद्धार नहीं कर सके, उसको गुरु नहीं बनना चाहिये । आप मेरी क्या गुरु बिना मुक्ति नहीं ? पुस्तक पढ़ो ।

श्रोता‒गुरु नहीं बनानेसे क्या दान, धर्म, तीर्थ, व्रत, नामजप करना निष्फल हो जायगा ?

स्वामीजी‒कभी निष्फल नहीं होगा । भगवान्‌का सबके साथ स्वतन्त्र सम्बन्ध है‒‘ममैवांशो जीवलोके’ (गीता १५ । ७) । बीचमें किसी दलाल (गुरु) की जरूरत नहीं है । मैं गुरु नहीं बनता, पर बात सब बताता हूँ । आप चेला बनें, फिर मैं बताऊँगा‒यह व्यापार मैं करता ही नहीं ।
☀☀☀☀☀
श्रोता‒हम चाहती हैं कि जैसे हमने कष्ट सहे हैं, वैसे हमारी बहुएँ कष्ट न सहे । परन्तु आजकलकी बहुएँ ही ऐसी हैं कि हमारी बात ही नहीं मानतीं और तंग करती हैं ! अब हमें क्या करना चाहिये ?

स्वामीजी‒बेटे और बहूको प्रेमसे अलग कर देना चाहिये । उनको स्वतन्त्र कर देना चाहिये, जबकि स्वतन्त्र होनेमें उनका कल्याण नहीं है । परन्तु उनमें कल्याणकी चाहना है ही नहीं !

मैं अभीतक शासनमें रहना अच्छा मानता हूँ । इससे फायदा होता है । मैंने शासनमें रहकर ही बहुत जीवन बिताया है । जैसे बहू रहे, ऐसे मैं रहा हूँ ! जो अच्छे आदमी हैं, हमारा हित चाहते हैं, उनके पास रहनेसे, उनका कहना माननेसे मुफ्तमें फायदा होता है, इसमें सन्देह नहीं है । अपनी मनमानी करनेवालेका कल्याण नहीं होता ।

प्रत्येक काममें दो बातें खास हैं‒अपने स्वार्थका त्याग और दूसरेका हित । कोई भी काम इस भावसे मत करो कि इससे मेरेको क्या फायदा होगा, प्रत्युत इस भावसे करो कि इससे दूसरेको क्या फायदा होगा । जो अपना मतलब सिद्ध करनेमें लगे हैं, वे अपना कल्याण नहीं कर सकते ।
☀☀☀☀☀
श्रोता‒भगवान् कहते हैं कि मैं जिसपर कृपा करता हूँ, उसका धन नष्ट कर देता हूँ तो फिर भगवान्‌की कृपा, करुणा क्या काम आयी ? अतः इसका तात्पर्य आप बतायें ।

स्वामीजी‒जो लोग वैद्यके पास जाते हैं, उन सबको वैद्य जुलाब नहीं देता । जिसके पेटमें खराबी होती है, उसीको जुलाब देता है । जुलाब देनेसे रोगी कमजोर पड़ जाता है, फिर दवाई देनेसे वह ठीक हो जाता है । इसी तरह जिसका धन खराब है, उसीका धन भगवान् नष्ट करते हैं । वे सबका धन नष्ट नहीं करते, नहीं तो अम्बरीष-जैसे राजा भगवान्‌के भक्त कैसे होते ?

    (शेष आगेके ब्लॉगमें)
‒ ‘बिन्दुमें सिन्धु’ पुस्तकसे