।। श्रीहरिः ।।


आजकी शुभ तिथि
पौष कृष्ण एकादशी, वि.सं.२०७३, शनिवार
सफला एकादशी-व्रत (सबका)
बिन्दुमें सिन्धु


     (गत ब्लॉगसे आगेका)

श्रोता‒मेरी एक बच्ची है, और मेरे पति कुछ कमाते नहीं हैं ! मैं बड़ी दुःखी हूँ और तलाक देनेकी सोच रही हूँ । मुझे क्या करना चाहिये ?

स्वामीजी‒तलाक देनेसे क्या कमाई हो जायगी ? बच्चीका विवाह हो जायगा ? भाई लोगोंको सोचना चाहिये और निकम्मे न रहकर काम करना चाहिये । हम साधु लोगोंको सब चीजें मुफ्तमें मिलती हैं । भोजन, कपड़ा, मकान, यात्राके लिये टिकट आदि सब मुफ्तमें मिलते हैं । अगर हम कुछ भी न करें तो भी हमें रोटी मिलेगी, फिर भी हमारा इतना काम रहता है कि समय नहीं मिलता ! आप लोगोंको रविवारके दिन छुट्टी मिलती है, पर हमें किस दिन छुट्टी मिलती है ? बारह महीनोंमें हमें कभी छ्ट्टी मिलती ही नहीं ! आप तो गृहस्थ हो, आपको तो कभी निकम्मा रहना ही नहीं चाहिये । निकम्मा, आलसी आदमी पापीसे भी नीचा होता है । वह मनुष्य कहलानेलायक नहीं है । हम कह सकते हैं, समझा सकते हैं, और हम क्या कर सकते हैं ?

जो अपने स्त्री-बच्चोंका पालन नहीं कर सकता, उसको विवाह कभी नहीं करना चाहिये । जो विवाह करके मेरे पास आते हैं, उनको मैं कहा करता हूँ कि तुम गरम रोटी खाया करो । जो बापकी कमाई खाते हैं, वे ठण्डी रोटी खाते हैं, और जो खुद कमाकर खाते हैं, वे गरम रोटी खाते हैं । किसी रामायणमें यह बात नहीं आती कि रामजीने भरतको समाचार दिया हो कि सीताको रावण ले गया है, सहायता करो । रामजीने अपने पुरुषार्थसे सुग्रीवको राज्य दिलाया, स्त्री दिलायी, तब उससे सहायता ली । इसलिये अपनी भुजाओंके बलपर विवाह करना चाहिये । यदि अपनी स्त्री और बच्चोंका पालन करनेकी शक्ति नहीं है तो विवाह करनेका कोई अधिकार नहीं है । दूसरा मेरी सहायता करे, यह आशा बिकुल मत रखें‒‘आशा हि परमं दुःखम्’ (श्रीमद्भागवत ११ । ८ । ४४) ।
☀☀☀☀☀
सम्पूर्ण प्राणियोंको अपने स्वार्थका त्याग करके दूसरोंके हितके लिये कर्म करना चाहिये । दुनियाका एक भी आदमी उद्धारके बिना रह जाय, तबतक काम करना किसीका छूटता नहीं, चाहे वह महात्मा ही क्यों न हो ! जबतक एक भी प्राणी बन्धनमें है, तबतक मनुष्यका, सन्तोंका कर्तव्य समाप्त नहीं होता ।

जो लाभ देखकर काम करता है, वह पारमार्थिक उन्नति कर सकता ही नहीं । शास्त्रकी आज्ञाको देखना चाहिये, लाभ-हानिको नहीं ।

    (शेष आगेके ब्लॉगमें)
‒ ‘बिन्दुमें सिन्धु’ पुस्तकसे