।। श्रीहरिः ।।


आजकी शुभ तिथि
पौष कृष्ण त्रयोदशी, वि.सं.२०७३, सोमवार
बिन्दुमें सिन्धु


     (गत ब्लॉगसे आगेका)

जिस तरह कोई साधु हो जाता है, उसी तरह आप भगवान्‌के हो जाओ । कोई असली साधु हो जाता है तो दस-पन्द्रह वर्ष बीतनेपर भी घरवालोंका कोई पत्र, समाचार नहीं आये तो उसके मनमें विचार नहीं होता कि घरवाले ठीक हैं कि बेठीक हैं, मर गये कि जीवित हैं, धनी हैं कि निर्धन हैं, सुखी हैं कि दुःखी हैं ? इतना ही नहीं, घरवाले सब-के-सब एक साथ मर जायँ तो भी उसको चिन्ता-शोक नहीं होते । अगर चिन्ता-शोक होते हैं तो वह असली साधु नहीं हुआ । जो घरवालोंमें मोह रखते हैं, वे असली साधु नहीं हुए । कोई साधु होता है तो मानो नया जन्म हो गया । जैसे आप लोगोंमें जिसका जन्म पहले हुआ हो, वह बड़ा माना जाता है, ऐसे ही हमारे साधुओंमें बड़ा उसको माना जाता है, जो पहले साधु हुआ हो । साधु होनेपर उसका नाम, गोत्र सब बदल जाता है । जो उसको पुराने नामसे कहते हैं, वे उसका तिरस्कार, अपमान करते हैं ।
☀☀☀☀☀
आपने भगवान्‌के होते हुए भी अपनेको भगवान्‌का नहीं माना और संसारके नहीं होते हुए भी अपनेको संसारका मान लिया, यह बहुत बड़ी भूल है । आप संसारका काम करो, पर भगवान्‌के होकर करो । आप किसी बैंक, रेलवे, फैक्टरी आदिमें काम करते हैं तो उसीके कर्मचारी कहलानेपर भी क्या आप पिताके नहीं होते ? क्या आप पिताको छोड़कर कर्मचारी होते हो ? इसी तरह आप संसारका कोई भी काम करो, अपनेको भगवान्‌का मानते हुए ही करो । आप कैसे ही हों, हो भगवान्‌के ही । भगवान् हमारे परमपिता हैं‒यह आप अभी-अभी स्वीकार कर लो । हम साक्षात् भगवान्‌के बेटा-बेटी हैं । यह कोई नयी बात नहीं है । आप सदासे ही भगवान्‌के हो‒ईस्वर अंश जीव अबिनासी’ (मानस, उत्तर ११७ । १) । भगवान् भी कहते हैं‒‘ममैवांशो जीवलोके’ (गीता १५ । ७) सब मम प्रिय सब मम उपजाए’ (मानस, उत्तर ८६ । २) । भगवान्‌को आप चाहे जैसे मान लो, वे वैसे ही हैं, पर आपके भीतर सन्देह नहीं रहना चाहिये ।

अगर आप अपना कल्याण चाहते हो तो अपना सम्बन्ध भगवान्‌से मानो और अपना समय भगवान्‌को दो । समय देनेका तात्पर्य है‒हरेक काम भगवान्‌के लिये करो ।

कोई पूछे कि आप कौन हो, तो आपके भीतर सबसे पहले यह बात आनी चाहिये कि मैं भगवान्‌का हूँ । मैं भगवान्‌का हूँ‒यह घरके भीतर गड़ा हुआ धन है, जिसको न जाननेके कारण आप गरीब होकर दुःख पा रहे हैं !

    (शेष आगेके ब्लॉगमें)
‒ ‘बिन्दुमें सिन्धु’ पुस्तकसे