।। श्रीहरिः ।।


आजकी शुभ तिथि
फाल्गुन शुक्ल नवमीवि.सं.२०७३, सोमवार
कामना


(गत ब्लॉगसे आगेका)

परमात्माकी उत्कट अभिलाषा चाहते हो तो संसारकी अभिलाषाको छोड़ो ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
जो बदलनेवाले (संसार) की इच्छा करता है, उससे सुख लेता है, वह भी बदलता रहता है अर्थात् अनेक योनियोंमें जन्मता-मरता रहता है ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
जिसको हम सदाके लिये अपने पास नहीं रख सकते, उसकी इच्छा करनेसे और उसको पानेसे भी क्या लाभ ?
ᇮ     ᇮ     ᇮ
कामनाके कारण ही कमी है । कामनासे रहित होनेपर कोई कमी बाकी नहीं रहेगी ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
कामनाका सर्वथा त्याग कर दें तो आवश्यक वस्तुएँ स्वतः प्राप्त होंगी; क्योंकि वस्तुएँ निष्काम पुरुषके पास आनेके लिये लालायित रहती हैं ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
जो अपने सुखके लिये वस्तुओंकी इच्छा करता है, उसको वस्तुओंके अभावका दुःख भोगना ही पडे़गा ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
जिसके भीतर कोई भी इच्छा नहीं होती, उसकी आवश्यकताओंकी पूर्ति प्रकृति स्वतः करती है ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
जो सदा हमारे साथ नहीं रहेगा और हम सदा जिसके साथ नहीं रहेंगे, उसको प्राप्त करनेकी इच्छा करना अथवा उससे सुख लेना मूर्खता है, पतनका कारण है ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
सुखकी इच्छासे सुख नहीं मिलता‒यह नियम है ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
चाहे साधु बनो, चाहे गृहस्थ बनो, जबतक कामना (कुछ पानेकी इच्छा) रहेगी, तबतक शान्ति नहीं मिल सकती ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
अगर शान्ति चाहते हो तो ‘यों होना चाहिये, यों नहीं होना चाहिये’इसको छोड़ दो और ‘जो भगवान् चाहें, वही होना चाहिये’इसको स्वीकार कर लो ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ

  (शेष आगेके ब्लॉगमें)
‒‘अमृतबिन्दु’ पुस्तकसे