।। श्रीहरिः ।।


आजकी शुभ तिथि
वैशाख कृष्ण तृतीया, वि.सं.२०७३, शुक्रवार
वैशाखी
चेतावनी



(गत ब्लॉगसे आगेका)
विचार करो कि अपना कौन है ? अगर अभी मौत आ जाय तो कोई हमारी सहायता कर सकता है क्या ?
ᇮ     ᇮ     ᇮ
जन्मदिन आनेपर बड़ा आनन्द मनाते हैं कि हम इतने वर्षके हो गये । वास्तवमें इतने वर्षके हो नहीं गये, प्रत्युत इतने वर्ष मर गये अर्थात् हमारी उम्रमेंसे इतने वर्ष कम हो गये और मौत नजदीक आ गयी !
ᇮ     ᇮ     ᇮ
बालक जन्मता है तो वह बड़ा होगा कि नहीं, पढ़ेगा कि नहीं, उसका विवाह होगा कि नहीं, उसके बाल-बच्चे होंगे कि नहीं, उसके पास धन होगा कि नहीं आदि सब बातोंमें सन्देह है, पर वह मरेगा कि नहीं‒इसमें कोई सन्देह नहीं है !
तत्त्वज्ञान
परमात्मतत्त्वका ज्ञान करण-निरपेक्ष है । इसलिये उसका अनुभव अपने-आपसे ही हो सकता है, इन्द्रियाँ-मन-बुद्धि आदि करणोंसे नहीं ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
जबतक नाशवान् वस्तुओंमें सत्यता दीखेगी, तबतक बोध नहीं होगा ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
बोध होनेपर अपनेमें दोष तो रहते नहीं और गुण (विशेषता) दीखते नहीं ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
जो हमारा स्वरूप नहीं है, उसका त्याग (सम्बन्ध-विच्छेद) कर दिया जाय तो जो हमारा स्वरूप है, उसका बोध हो जायगा ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
साधकमें कोई भी आग्रह नहीं रहना चाहिये, न द्वैतका, न अद्वैतका । आग्रह रहनेसे बोध नहीं होता ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
जबतक अहम् है, तबतक तत्त्वज्ञानका अभिमान तो हो सकता है, पर वास्तविक तत्त्वज्ञान नहीं हो सकता ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
  (शेष आगेके ब्लॉगमें)
‒‘अमृतबिन्दु’ पुस्तकसे