।। श्रीहरिः ।।


आजकी शुभ तिथि
वैशाख कृष्ण पंचमी, वि.सं.२०७३, रविवार
त्याग



(गत ब्लॉगसे आगेका)
पूर्ण त्याग तभी होता है, जब त्यागका किंचित् भी अभिमान न आये । अभिमान तभी आता है, जब अन्तःकरणमें त्याज्य वस्तुका महत्त्व अंकित हो । अतः वस्तुके त्यागकी अपेक्षा वस्तुके महत्त्वका त्याग श्रेष्ठ है ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
जबतक किसीसे कोई भी प्रयोजन रहता है, तबतक वास्तविक त्याग नहीं होता ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
काम-क्रोध, अहंता-ममता आदिको जब हम पकड़ना जानते हैं, तो उनको छोड़ना भी हम जानते ही हैं । परन्तु हम उनको छोड़ना चाहते नहीं, इसीलिये उनके त्यागमें असमर्थता प्रतीत हो रही है ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
मुक्ति इच्छाके त्यागसे होती है, वस्तुके त्यागसे नहीं ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
शरीर कभी भी हमारे काम नहीं आता, प्रत्युत शरीरमें मैं-मेरेपनका त्याग ही हमारे काम आता है ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
शरीर-संसार अपने-आप छूट रहे हैं, पर इससे कल्याण नहीं होगा । छूटनेवाली चीजको आप छोड़ दें, उससे मैं-मेरापन हटा लें, तब कल्याण होगा ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
अन्तःकरणमें रुपयोंका महत्त्व होनेसे ही रुपयोंके त्यागमें विशेषता दीखती है और उनके त्यागका अभिमान आता है । अतः त्यागके अभिमानमें रुपयोंका ही महत्त्व है ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
त्याग करनेसे अपनी उन्नति होती है तथा वस्तु शुद्ध हो जाती है और भोग करनेसे अपना पतन होता है तथा वस्तुका नाश हो जाता है ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
मनुष्य खुद तो भोगी बनता है, पर दूसरोंको त्यागी देखना चाहता है‒यह अन्याय है । यदि उसे त्यागी अच्छा लगता है तो वह खुद त्यागी क्यों नहीं बनता ?
ᇮ     ᇮ     ᇮ
वास्तविक त्याग वह है, जिसमें त्याग-वृत्तिका भी त्याग हो जाय ।

                                               ☼

  (शेष आगेके ब्लॉगमें)
‒‘अमृतबिन्दु’ पुस्तकसे