।। श्रीहरिः ।।


आजकी शुभ तिथि–
भाद्रपद कृष्ण पंचमी, वि.सं.-२०७४, शनिवार
नागपंचमी
संयोगमें वियोगका अनुभव


एक विशेष लाभकी और बहुत सीधी-सरल बात है । जीनेकी इच्छा, करनेकी इच्छा और पानेकी इच्छाये तीन इच्छाएँ हैं । ये तीन इच्छाएँ जितनी प्रबल होंगी, उतनी ही संसारमें अधिक फँसावट होंगी और वास्तविक तत्त्वको समझनेमें बड़ी भारी बाधा लगेगी । यदि इच्छाएँ मिट जायँ, तो बहुत-ही सीधा काम है ।

        कल जो बात कही थी, उसे यह जीनेकी इच्छा ही समझने नहीं देती । इस इच्छासे मिलता कुछ नहीं, फायदा कुछ नहीं । सिवाय नुकसानके कोई फायदा नहीं । यह जो बात है कि जितनी उम्र बीत गयी, उतने हम मर गये, तो जीनेकी इच्छा प्रबल होनेसे ही यह बात समझमें नहीं आती । अब पावभर उम्र चली गयी तो पावभर मर गये, आधी उम्र चली गयी तो आधे मर गये और पूरी उम्र चली गयी तो पूरे मर गये । अब इसमें शंका क्या है ? जैसे सरोवरमें जल आ जाय, तो पानी समाप्त होनेपर कहते हैं ‘पानी खूट गया’ (समाप्त हो गया) ऐसे ही आदमी मर जाय तो कहते हैं ‘खूट गया’ । पानी जिस दिन भरा, उसी दिन नहीं खूटा । वह खूटते-खूटते खूट गया । पानी तो निरन्तर खूटता है और एक दिन पूरा खूट गया । ऐसे ही मनुष्य निरन्तर खूटता है । अब इसमें नयी बात कौन-सी ? तो यह सब-का-सब संसार खूट रहा है, खत्म हो रहा है ।

        महाभारतके वनपर्वमें यक्ष और महाराज युधिष्ठिरका संवाद आता है । वहाँ यक्षने प्रश्न किया कि आश्चर्यकी बात क्या है ? इसका उत्तर महाराज युधिष्ठिर देते हैं ।

अहन्यहनि  भूतानि   गच्छन्तीह  यमालयम् ।
शेषाः स्थावरमिच्छन्ति किमाश्चर्यमतः परम् ॥
                                      (महावन ३१३/११६)

        ‘संसारमें प्रतिदिन ही जीव यमलोकको जा रहे हैं, फिर भी बचे हुए लोग यहाँ सदा जीते रहनेकी इच्छा करते हैं । इससे बढ़कर आश्चर्य और क्या होगा ?’ ‘अहन्यहनि’ अर्थात् प्रत्येक दिन ही प्राणी यमलोकमें जा रहे हैं । प्रत्येक दिन कैसे ? जिस दिन जन्मा है, उसी दिनसे यमलोक नजदीक आ रहा है । तो जितने दिन बीत गये, उतनी उम्र तो कम हो ही गयी, उतनी मौत नजदीक आ ही गयी । इसमें संदेह नहीं है । दर्शन प्रतिक्षण अदर्शनमें जा रहा है । एक दिन नष्ट हो जायगा तो दीखेगा नहीं । संसार प्रतिक्षण ‘नहीं’ में जा रहा है । यदि वर्तमानमें ही सब-का-सब नहींमें मान लें तो वर्तमानमें ही तत्व-साक्षात्कार, ब्रह्मज्ञान, तत्त्वज्ञान, मुक्ति, आत्म-साक्षात्कार हो जाय ।

  (शेष आगेके ब्लॉगमें)

‘तात्विक प्रवचन’ पुस्तकसे