।। श्रीहरिः ।।

           




           आजकी शुभ तिथि–
आश्विन (अधिक) शुक्ल त्रयोदशी
वि.सं.२०७७, मंगलवा
अमृतबिन्दु 



निषिद्ध कर्मोंको करते हुए कोई व्यक्ति साधक नहीं बन सकता ।

❇❇❇   ❇❇❇

साधक चाहे तो असत्‌से विमुख हो जाय, चाहे सत्‌के सम्मुख हो जाय । दोनोंमें कोई एक काम तो करना ही पड़ेगा, तभी आफत मिटेगी ।

❇❇❇   ❇❇❇

साधकके लिये ‘मेरेको केवल परमात्मप्राप्ति ही करनी है’‒इस निश्चयकी तथा इसपर दृढ़ अटल रहनेकी बड़ी भारी आवश्यकता है ।

❇❇❇   ❇❇❇

साधकको चाहिये कि वह अपनेको कभी भोगी या संसारी व्यक्ति न समझें । उसमें सदा यह जागृति रहनी चाहिये कि ‘मैं साधक हूँ’ ।

❇❇❇   ❇❇❇

जड़तासे जितना सम्बन्ध-विच्छेद होता जाता है, उतनी ही साधकमें विलक्षणता आती जाती है ।

❇❇❇   ❇❇❇

साधक उसीको कहते हैं, जो निरन्तर सावधान रहता है ।

❇❇❇   ❇❇❇

साधकको अपनी स्थिति स्वाभाविक रूपसे परमात्मामें ही माननी चाहिये, जो वास्तवमें है । संसारमें अपनी स्थिति माननेवाला साधक साधनासे गिर जाता है ।

❇❇❇   ❇❇❇

साधकको विचार करना चाहिये कि अगर मेरे द्वारा किसीको लाभ नहीं हुआ, किसीका हित नहीं हुआ, किसीकी सेवा नहीं हुई तो मैं साधक क्या हुआ ?

❇❇❇   ❇❇❇

साधकमें साधन और सिद्धिके विषयमें चिन्ता तो नहीं होनी चाहिये, पर भगवत्प्राप्तिके लिये व्याकुलता अवश्य होनी चाहिये । कारण कि चिन्ता भगवान्‌से दूर करनेवाली है और व्याकुलता भगवान्‌की प्राप्ति करानेवाली है ।

❇❇❇   ❇❇❇

जबतक अपने व्यक्तित्वका भान हो, तबतक साधकको सन्तोष नहीं करना चाहिये ।

❇❇❇   ❇❇❇

आपसमें मतभेद होना और अपने मतके अनुसार साधन करके जीवन बनाना दोष नहीं है, प्रत्युत दूसरोंका मत बुरा लगना, उनके मतका खण्डन करना, उनसे घृणा करना ही दोष है ।

❇❇❇   ❇❇❇

जबतक साधकको अपनी स्थितिपर असन्तोष नहीं होता, तबतक उसकी उन्नति नहीं होती ।

❇❇❇   ❇❇❇

साधकको केवल इतनी सावधानी रखनी है कि उसको जो चीज नाशवान्‌ दीखे, उसके मोहमें न फँसे, उसको महत्त्व न दे । नाशवान्‌ चीजको काममें ले, पर उसकी दासता स्वीकार न करे ।

❇❇❇   ❇❇❇

साधकको मतवादी न बनकर तत्त्ववादी बनना चाहिये ।

❇❇❇   ❇❇❇