प्रश्न – हमारा स्वरूप अहम् (मैंपन) से रहित है – इसका
अनुभव कैसे करें ?
उत्तर – सत्तामात्र
अर्थात् केवल होनापन ही हमारा स्वरूप है । इस सत्तामात्रके सिवाय और सबका अभाव है । जितना देखने, सुनने और समझनेंमें आता है तथा जिन यंत्रों
(शरीर-इन्द्रियाँ-मन-बुद्धि) से देखते, सुनते और समझते हैं एवं देखना, सुनना और
समझना – ये सब-के-सब क्षणभंगुर हैं अर्थात् इनकी एक क्षण भी सत्ता (अस्तित्व) नहीं
है । परन्तु स्वतःसिद्ध सत्ताका क्षणमात्र भी कभी
अभाव हुआ नहीं, है नहीं, होगा नहीं और हो सकता नहीं ।
अपना जो होनापन
(स्वरूप) है, उसमें ‘मैं’ नहीं है और जो ‘मैं’ है, उसमें होनापन नहीं है । जितने
भी विकार हैं, सब मैंपनमें ही हैं, स्वरूपमें नहीं । सत्तारूप होनेसे स्वरूपमें
स्वतः निर्लिप्तता है । इस
स्वतःसिद्ध सत्ता (स्वरूप) में कभी कोई विकार हुआ नहीं, है नहीं, होगा नहीं और हो
सकता नहीं । मैंपनका नित्य-निरन्तर विकारी रहनेका
स्वभाव है और स्वरूपका नित्य-निरन्तर निर्विकार रहनेका स्वभाव है ।
स्वतःसिद्ध सत्तामें न कर्तृत्व है, न भोक्तृत्व है – ‘न
करोति न लिप्यते’ (गीता १३/३१); न करना
है, न करवाना है – ‘नैव कुर्वन्न कारयन्’ (गीता ५/१३) ।
गीतामें भगवान् ने कहा है –
भूमिरापोऽनलो वायुः खं मनो बुद्धिरेव च ।
अहंकार इतीयं मे भिन्ना प्रकृतिरष्टधा ॥
(गीता
७/४)
‘पृथ्वी, जल, तेज, वायु, आकाश – ये
पञ्चमहाभूत और मन, बुद्धि तथा अहंकार – यह आठ प्रकारके भेदोंवाली मेरी अपरा
प्रकृति है ।’
तात्पर्य है कि पृथ्वी, जल, तेज, वायु, आकाश, मन, बुद्धि और
अहम् – ये सब एक ही जातिके (अपरा) हैं । अतः जिस जातिकी पृथ्वी है, उसी जातिका
अहम् (मैंपन) है अर्थात् मिट्टीके ढेलेकी तरह मैंपन भी जड़ और दृश्य है । जैसे पदार्थ दृश्य हैं, ऐसे यह मैंपन भी दृश्य है अर्थात्
पदार्थोंकी तरह यह मैंपन भी जाननेमें आनेवाला है । हमारा स्वरूप अहम् से
अलग है – इसका लक्ष्य करानेके लिये एक बात कही जाती है ।
सुषुप्ति (गाढ़ नींद) से जगनेपर हम कहते हैं
कि मैं ऐसे सुखसे सोया कि मेरेको कुछ पता नहीं था । पता इसलिये नहीं था कि उस समय
अहम् नहीं था अर्थात् अहम् अविद्यामें लीन हो गया था । परन्तु हम तो उस समय थे ही
। अगर हम न होते तो ‘कुछ भी पता नहीं था’ –
इसका पता किसको लगता ? जगनेके बाद कौन कहता कि मेरेको कुछ भी पता नहीं था ?
पता लगानेवाला जो अहंभाव था, वह तो नहीं था, पर हम तो थे ही । जैसे, एक घरमें कोई आदमी है । बाहरसे कोई आवाज देता है कि
क्या घरमें अमुक आदमी है ? तो वह घरके भीतरसे कहता है कि घरमें नहीं है, तो क्या
‘घरमें नहीं है’ – ऐसा बोलनेवाला भी नहीं है ? अगर घरमें कोई नहीं होता तो कौन
कहता कि वह घरमें नहीं है ? बोलनेवाला तो है ही । इस तरह सुषुप्तिमें ‘मेरे को कुछ
भी पता नहीं था’ – इसको जाननेवाला तो था ही । तात्पर्य है कि सुषुप्तिमें मैंपन तो
नहीं रहता, पर अपना होनापन रहता है अर्थात् सुषुप्तिमें मैंपनसे रहित अपनी सत्ता
सिद्ध होती है ।
हम मैंपनके भाव और अभाव दोनोंको जाननेवाले हैं । मैंपनका अभाव होता है, पर हमारा अभाव
नहीं होता । सब संसार मिट जाय तो भी हमारी सत्ता रहती है । अतः सत्ता (होनापन)
हमारा स्वरूप है । मैंपन हमारा स्वरूप नहीं है ।
नारायण ! नारायण
!! नारायण !!!
–‘साधन-सुधा-सिंधु’
पुस्तकसे
|