।। श्रीहरिः ।।


आजकी शुभ तिथि
वैशाख कृष्ण नवमी, वि.सं.२०७३, गुरुवार
धन



(गत ब्लॉगसे आगेका)
मरनेपर स्वभाव साथ जायगा, धन साथ नहीं जायगा । परन्तु मनुष्य स्वभावको तो बिगाड़ रहा है और धनको इकट्ठा कर रहा है । बुद्धिकी बलिहारी है !
ᇮ     ᇮ     ᇮ
रुपये मिलनेसे मनुष्य स्वाधीन नहीं होता, प्रत्युत रुपयोंके पराधीन होता है; क्योंकि रुपये ‘पर’ हैं ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
धनके रहते हुए तो मनुष्य सन्त बन सकता है, पर धनकी लालसा रहते हुए मनुष्य सन्त नहीं बन सकता ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
दरिद्रता धन मिलनेसे नहीं मिटती, प्रत्युत धनकी इच्छा छोड़नेसे मिटती है ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
मनुष्यकी इज्जत धन बढ़नेसे नहीं है, प्रत्युत धर्म बढ़नेसे है ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
धनसे वस्तु श्रेष्ठ है, वस्तुसे मनुष्य श्रेष्ठ है, मनुष्यसे विवेक श्रेष्ठ है और विवेकसे भी सत्-तत्त्व (परमात्मा) श्रेष्ठ है । मनुष्यजन्म उस सत्-तत्त्वको प्राप्त करनेके लिये ही है ।
नामजप
साधककी समझमें चाहे कुछ न आता हो, उसको भगवान्‌की शरण लेकर भगवन्नाम-जप तो आरम्भ कर ही देना चाहिये ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
भगवन्नामका जप और कीर्तन‒दोनों कलियुगसे रक्षा करके उद्धार करनेवाले हैं ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
नामजपमें प्रगति होनेकी पहचान यह है कि नामजप छूटे नहीं ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
नामजपमें रुचि नामजप करनेसे ही होती है ।

                                        ᇮ     ᇮ     ᇮ

  (शेष आगेके ब्लॉगमें)
‒‘अमृतबिन्दु’ पुस्तकसे