।। श्रीहरिः ।।


आजकी शुभ तिथि
ज्येष्ठ कृष्ण षष्ठी, वि.सं.२०७४, बुधवार
व्यवहारमें परमार्थ



अपने स्वार्थ व अभिमानका त्याग करके ‘सबका हित कैसे हो’–इस भावनासे बर्ताव करें । परिवारमें रहनेकी यह विद्या है । प्रत्येक काम करनेका एक तरीका होता है, एक विद्या होती है, एक रीती होती है और उसमें एक चतुराई होती है, उसमें एक कारीगरी होती है । इसी प्रकार परिवारमें रहनेकी भी एक विद्या है । आप बेटा हो तो माँ-बापके सामने सपूत-से-सपूत बेटा बन जाओ । जिसके भाई हो तो उसके लिये आप श्रेष्ठ-से-श्रेष्ठ भाई बन जाओ । जिसके आप पति हो, उसके लिये आप श्रेष्ठ-से-श्रेष्ठ पति बन जाओ । आप पिता हो तो पुत्र-पुत्रीके लिये श्रेष्ठ-से-श्रेष्ठ पिता बन जाओ । जैसा जिसके साथ सम्बन्ध है, उससे आपका श्रेष्ठ सम्बन्ध होना चाहिये । उनके साथ उत्तम-से-उत्तम बर्ताव करोगे तो वे लोग भी आपसे अच्छा बर्ताव करेंगे, तब परिवार ठीक रहेगा । आप कह सकते हैं कि परिवारके सब लोग इस तरह सोचेंगे, तब ठीक होगा, एक आदमी क्या करेगा ? बात ठीक है; परन्तु आप अच्छा बर्ताव करना शुरू कर दो । उस अच्छे बर्तावके करनेसे परिवारका बर्ताव भी अच्छा होगा और परिवारमें बड़ी शान्ति होगी ।

आप अपनी तरफसे ठीक बर्ताव करते रहो । उसमें एक और शूरवीरता ले आओ । रामायणमें आया है–

उमा संत कइ इहइ बड़ाई ।
                मंद करत जो करइ भलाई ॥ (५/४०/४)

परिवारवाले आपके साथ खराब बर्ताव करें, आपको दुःख पहुँचावें, आपका अपयश करें, तिरस्कार करें, अपमान करें तो भी आप उनका नुकसान मत करो, उनको दुःख मत दो । उनको सुख दो, आदर करो, प्रशंसा करो । उनको कैसे आराम पहुँचे–इस भावसे आप बर्ताव करोगे तो आपका परिवार आपके लिये दुःखदायी नहीं होगा । परिवारके सभी आपसमें ठीक बर्ताव करेंगे । इस जमानेमें इस बातकी बड़ी भारी आवश्यकता है ।

कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन ।
                                              (गीता २/४७)


अपनी ओरसे आप परिवारवालोंके प्रति अपना कर्त्तव्य-पालन करो । दो चीजें हैं–एक होता है कर्त्तव्य और एक होता है अधिकार । मनुष्य अधिकार तो जमाता है, कर्तव्य नहीं करता–यह खास बीमारी है, जिसके कारण संसारमें और परिवारमें खटपट  मचती है । वह अपना अधिकार रखना चाहता है और कर्त्तव्य-पालन करनेमें ढिलाई करता है, उपेक्षा करता है या कर्त्तव्य नहीं करता है । इसीसे गड़बड़ी होती है । इसलिये अधिकार तो जमाओ मत और कर्त्तव्यमें किंचिन्मात्र भी कमी लाओ मत । उनके अधिकारकी पूरी रक्षा करो । उनका जो हमारेपर हक लगता है उस हकको ठीक निभाओ । आप उसपर अधिकार मत जमाओ कि हमारा लड़का है, हमारा कहना क्यों नहीं मानता ? हमारी स्त्री कहना क्यों नहीं मानती ? भीतरमें यह अधिकार मत रखो । कहना हो तो कह दो–प्रेमसे, स्नेहसे, आदरसे, अपनेपनसे; पर भीतरमें आग्रह मत रखो कि स्त्री-पुत्र मेरे कहनेमें ही चलें ।

   (शेष आगेके ब्लॉगमें)
—‘जीवनोपयोगी प्रवचन’ पुस्तकसे