।। श्रीहरिः ।।




आजकी शुभ तिथि–
   आश्विन कृष्ण अमावस्या, वि.सं.-२०७४,बुधवार
मातामह-श्राद्ध,
भगवान्‌ सबके गुरु है



         भगवान्‌ जगत्‌के गुरु हैं

कृष्णं वन्दे जगद्‌गुरुम्
जगद्‌गुरुं च शाश्वतम्
                            (मानस, अरण्य॰ ४/९)

वे केवल गुरु ही नहीं, प्रत्युत गुरुओंके भी परम गुरु हैं

           ‘स ईशः परमो गुरोर्गुरुः (श्रीमद्भा. ८/२४/५०)       
त्वमस्य पूज्यश्च गुरुर्गरीयान् (गीता ११/४३)

राजा सत्यव्रत भगवान्‌से कहते हैं

अचक्षुरन्धस्य यथाग्रणीः कृत-
स्तथा जनस्याविदुषोऽबुधो गुरुः ।
त्वमर्कदृक् सर्वदृशां समीक्षणो
वृतो गुरुर्नः स्वगतिं बुभुत्सताम् ॥
(श्रीमद्भागवत ८/२४/५०)

जैसे कोई अन्धा अन्धेको ही अपना पथ-प्रदर्शक बना ले, वैसे ही अज्ञानी जीव अज्ञानीको ही अपना गुरु बनाते हैं । आप सूर्यके समान स्वयं प्रकाश और समस्त इन्द्रियोंके प्रेरक हैं । हम आत्मतत्त्वके जिज्ञासु आपको ही गुरुके रूपमें वरण करते हैं ।

भक्तराज प्रह्लादजी कहते हैं

शास्ता विष्णुरशेषस्य जगतो यो हृदि स्थितः ।
तमृते परमात्मनां   तात   कः   केन  शास्यते ॥
                                      (विष्णुपुराण १/१७/२०)

हृदयमें स्थित भगवान्‌ विष्णु ही तो सम्पूर्ण जगत्‌के उपदेशक हैं । हे तात ! उन परमात्माको छोड़कर और कौन किसको कुछ सिखा सकता है ? नहीं सिखा सकता ।

भगवान्‌ जगत्‌के गुरु हैं और हम भी जगत्‌के भीतर ही हैं । इसलिये वास्तवमें हम गुरुसे रहित नहीं हैं । हम असली महान्‌ गुरुके शिष्य हैं । कलियुगी गुरुओंसे तो बड़ा खतरा है, पर जगद्गुरु भगवान्‌से कोई खतरा नहीं है ! कोर लाभ-ही-लाभ है, नुकसान कोई है ही नहीं । इसलिये भगवान्‌को गुरु मानें और उनकी गीताको पढ़े, उसके अनुसार अपना जीवन बनायें तो हमारा निश्चितरूपसे कल्याण हो जायगा । कृष्ण, राम, शंकर, हनुमान्, गणेश, सूर्य आदि किसीको भी अपना गुरु मान सकते हैं । गजेन्द्रने कहा था

यः कश्चनेशो बलिनोऽन्तकोरगात्
प्रचण्डवेगादभिधावतो भ्रुशम् ।
भीतं प्रपन्नं परिपाति यद्भया-
न्मृत्युः प्रधावत्यरणं तमीमहि ॥
(श्रीमद्भागवत ८/२/३३)

जो कोई ईश्वर प्रचण्ड वेगसे दौड़ते हुए अत्यन्त बलवान् कालरूपी साँपसे भयभीत होकर शरणमें आये हुएकी रक्षा करता है और जिससे भयभीत होकर मृत्यु भी दौड़ रही है, उसीकी मैं शरण ग्रहण करता हूँ ।

गजेन्द्रके कथनका तात्पर्य है कि ईश्वर कैसा है, उसका क्या नाम हैयह सब मैं नहीं जानता, पर जो कोई ईश्वर है, उसकी मैं शरण लेता हूँ । इस प्रकार हम भी ईश्वरकी शरण हो जायँ तो वह गुरु भेज देगा अथवा स्वयं ही गुरु हो जायगा ।

    (शेष आगेके ब्लॉगमें)
‒ ‘क्या गुरु बिना मुक्ति नहीं ?’ पुस्तकसे