।। श्रीहरिः ।।


आजकी शुभ तिथि
वैशाख कृष्ण एकादशी, वि.सं.२०७३, शनिवार
वरूथिनी एकादशी-व्रत (सबका)
श्रीवल्लभाचार्य-जयन्ती
पाप और पुण्य



(गत ब्लॉगसे आगेका)
अब मैं पुनः पाप नहीं करूँगा‒यह पापका असली प्रायश्चित्त है ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
मनुष्यजन्ममें किये हुए पाप नरकों एवं चौरासी लाख योनियोंमें भोगनेपर भी समाप्त नहीं होते, प्रत्युत शेष रह जाते हैं और जन्म-मरणका कारण बनते हैं ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
जहाँ मनुष्य अनुकूलतासे सुखी और प्रतिकूलतासे दुःखी होता है, वहाँ ही वह पाप-पुण्यसे बँधता है ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
नाशवान्‌को महत्त्व देना ही बन्धन है । इसीसे सब पाप पैदा होते हैं ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
अगर सुखकी इच्छा है तो पाप करना न चाहते हुए भी पाप होगा । सुखकी इच्छा ही पाप करना सिखाती है । अतः पापोंसे छूटना हो तो सुखकी इच्छाका त्याग करो ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
जहाँ दूसरोंको दुःख देनेकी और अपना मतलब सिद्ध करनेकी नीयत होती है, वहीं पाप लगता है और बन्धन होता है ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
छिपानेसे पाप और पुण्य‒दोनों विशेष फल देनेवाले हो जाते हैं । इसलिये अपने पाप तो प्रकट कर देने चाहिये, पर पुण्य प्रकट नहीं करने चाहिये‒‘छीजहिं निसिचर दिनु अरु राती । निज मुख कहें सुकृत जेहि भाँती ॥’ (मानस, लंका ७२ । २)
ᇮ     ᇮ     ᇮ
किसी व्यक्तिको भगवान्‌की तरफ लगानेके समान कोई पुण्य नहीं है, कोई दान नहीं है ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
मुझे सुख मिल जाय‒यह सब पापोंकी जड़ है ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
पहले पाप कर लें, पीछे प्रायश्चित्त कर लेंगे‒इस प्रकार जान-बूझकर किये गये पाप प्रायश्चित्तसे नष्ट नहीं होते ।

नारायण !     नारायण !!     नारायण !!!
‒‘अमृतबिन्दु’ पुस्तकसे