।। श्रीहरिः ।।


आजकी शुभ तिथि–
भाद्रपद कृष्ण दशमी, वि.सं. २०७६ रविवार
                  एकादशी-व्रत कल है
                अमृतबिन्दु

        

निन्दा इसलिये बुरी लगती है कि हम प्रशंसा चाहते हैं । हम प्रशंसा चाहते हैं तो हम वास्तवमें प्रशंसाके योग्य नहीं हैं; क्योंकि जो प्रशंसाके योग्य होता है, उसमें प्रशंसाकी चाहना नहीं रहती ।
❇❇❇   ❇❇❇   ❇❇❇

दूसरोंसे अच्छा कहलानेकी इच्छा बहुत बड़ी निर्बलता है । इसलिये अच्छे बनो, अच्छे कहलाओ मत ।
❇❇❇   ❇❇❇   ❇❇❇

सांसारिक सुखकी इच्छाका त्याग कभी-न-कभी तो करना ही पड़ेगा तो फिर देरी क्यों ?
❇❇❇   ❇❇❇   ❇❇❇

जहाँतक बने, दूसरोंकी आशापूर्तिका उद्योग करो, पर दूसरोंसे आशा मत रखो ।
❇❇❇   ❇❇❇   ❇❇❇

विचार करो, जिससे आप सुख चाहते हैं, क्या वह सर्वथा सुखी है ? क्या वह दुःखी नहीं है ? दुःखी व्यक्ति आपको सुखी कैसे बना देगा ?
❇❇❇   ❇❇❇   ❇❇❇

कामना छूटनेसे जो सुख होता है, वह सुख कामनाकी पूर्तिसे कभी नहीं होता ।
❇❇❇   ❇❇❇   ❇❇❇

परमात्माकी उत्कट अभिलाषा चाहते हो तो संसारकी अभिलाषाको छोड़ो ।
❇❇❇   ❇❇❇   ❇❇❇

जो बदलनेवाले (संसार) की इच्छा करता है, उससे सुख लेता है, वह भी बदलता रहता है अर्थात् अनेक योनियोंमें जन्मता-मरता रहता है ।
❇❇❇   ❇❇❇   ❇❇❇

जिसको हम सदाके लिये अपने पास नहीं रख सकते, उसकी इच्छा करनेसे और उसको पानेसे भी क्या लाभ ?
❇❇❇   ❇❇❇   ❇❇❇

कामनाके कारण ही कमी है । कामनासे रहित होनेपर कोई कमी बाकी नहीं रहेगी ।
❇❇❇   ❇❇❇   ❇❇❇

कामनाका सर्वथा त्याग कर दें तो आवश्यक वस्तुएँ स्वतः प्राप्त होंगी; क्योंकि वस्तुएँ निष्काम पुरुषके पास आनेके लिये लालायित रहती हैं ।
❇❇❇   ❇❇❇   ❇❇❇

जो अपने सुखके लिये वस्तुओंकी इच्छा करता है, उसको वस्तुओंके अभावका दुःख भोगना ही पड़ेगा ।
❇❇❇   ❇❇❇   ❇❇❇
        

‒‘अमृत-बिन्दु’ पुस्तकसे