।। श्रीहरिः ।।


आजकी शुभ तिथि–
  फाल्गुन शुक्ल एकादशी, वि.सं.-२०७४, सोमवार
आमलकी एकादशी-व्रत (सबका)
मैं नहीं, मेरा नहीं 


(गत ब्लॉगसे आगेका)

श्रोतागरुड़जीके लिये कहा गया है‘तबहिं होइ सब संसय भंगा । जब बहु काल करिअ सतसंगा ॥’ (मानस, उत्तर ६१ ) हम तो साधारण आदमी हैं जब गरुड़जीको लम्बे समयतक सत्संग करनेके लिये कहा गया है तो हमारी क्या दशा होगी !

स्वामीजीअगर आपकी जिज्ञासा जोरदार है तो आप गरुड़जीसे भी तेज हो सकते हो ! आप गरुड़जीके प्रभावसे, उनकी शक्तिसे तो तेज नहीं हो सकते, पर आपकी पारमार्थिक रुचि अधिक है तो आप गरुड़जीसे भी तेज हो सकते हो ।

श्रोताआपने कहा कि अपनेपनसे भगवान्की प्राप्ति जल्दी होती है, तो भगवान्को देखे बिना अपनापन कैसे हो ?

स्वामीजीमैं आपसे पूछूँ कि एक ऐसा पारस होता है, जिसका स्पर्श होनेपर लोहा भी सोना बन जाता है, तो उस पारसको आपने कभी देखा है ? नहीं देखा है तो पारस अच्छा लगता है कि बुरा ? भगवान् सबसे कीमती हैं । वैसा कीमती कोई है नहीं, हुआ नहीं, होगा नहीं, हो सकता नहीं । अपनापन होनेमें देखना कारण नहीं है । देखनेसे अपनापन नहीं होता, प्रत्युत भीतरसे माननेसे होता है । भगवान्को जितना ऊँचा मानोगे, उतना उनमें चित्त खिंचेगा । अगर भीतरसे जँच जाय कि भगवान् सबसे श्रेष्ठ हैं तो भगवान्में लग ही जाओगे, चाहे वे दीखें या न दीखें । केवल भगवान् ही अच्छे लगने चाहिये । सांसारिक भोग जितने अच्छे लगते हैं, उतना ही भगवान्में अच्छापन कम है !

भक्तोंके चरित्र पढ़ो, नामजप करो और हरदम चलते-फिरते, उठते-बैठते प्रार्थना करो कि ‘हे नाथ ! आप अच्छे लगो’ ।

श्रोतापहले आप शरणागतिको श्रेष्ठ मानते थे, आजकल आप ‘वासुदेवः सर्वम्’ पर जोर दे रहे हैं, दोनोंमें कौन श्रेष्ठ है ?

स्वामीजीवास्तवमें दोनों एक हैं । अभी जो ‘वासुदेवः सर्वम्’ की बात कह रहे हैं, यह शरणागतिको ही पुष्ट करनेवाली है ।

श्रोतापरिवार-नियोजनके लिये ऑपरेशन करवाना और गर्भपात करवानाइन दोनोंमें ज्यादा खराब कौन-सा है ?

स्वामीजीज्यादा पाप गर्भपातमें है, और ज्यादा नुकसान ऑपरेशनमें है ।

श्रोतामैं भगवान्का भजन करने बैठती हूँ तो मुझे आप याद आते हो, भगवान् याद नहीं आते ! मैं क्या करूँ ?

स्वामीजीमैं याद आ जाऊँ तो कोई बात नहीं, पर याद करना नहीं । संसार याद आ जाय तो क्या करे ? भेड़-बकरी याद आ जाय, गाय याद आ जाय तो कोई पाप नहीं है । याद करना नहीं चाहिये । याद भगवान्को करना चाहिये ।

श्रोतामैंने एक पुस्तकमें पढ़ा है कि भगवत्प्राप्तिका पात्र बन जाओ, तो पात्र बनना क्या है ?


स्वामीजीकेवल भगवान्की उत्कण्ठा हो और दूसरी सब इच्छाएँ मिट जायँ । खाने-पीनेकी, रहनेकी, जीनेकी भी इच्छा न रहे तो पात्र हो जाओगे ।

   (शेष आगेके ब्लॉगमें)
‒‘मैं नहींमेरा नहीं’ पुस्तकसे