(गत ब्लॉगसे आगेका)
कपड़े बदलनेसे क्या मनुष्य दर्जीका हो जाता है ? ऐसे ही आपने मनुष्यके, पशुके, वृक्षके कई कपड़े पहन लिये,कई शरीर धारण कर लिये, पर रहे तो भगवान्के ही । सच्ची बात है । सच्ची बातको भी नहीं मानोगे तो किसको मानोगे ? सच्ची बात कहनेवालोंमें भी भगवान् और उनके भक्त‒इन दोनोंकी बहुत इज्जत है‒
हेतु रहित जग जुग उपकारी ।
तुम्ह तुम्हार सेवक असुरारी ॥
स्वारथ मीत सकल जग माहीं ।
सपनेहुँ प्रभु परमारथ नाहीं ॥
(मानस ७ । ४७ । ३)
दोनों ही कहते हैं कि तुम परमात्माके हो । अत: इतनी-सी बात मान लो कि हम कैसे ही हैं, हैं बड़े घरके ! हमारा घराना कौन-सा है, यह याद करो । हम भगवान्के हैं । भगवान् सब कुछ कर सकते हैं, नरकोंमें भेज सकते हैं, स्वर्गमें भेज सकते हैं, चौरासी लाख योनियोंमें भेज सकते हैं, पर ‘यह मेरा नहीं है’ ऐसा नहीं कह सकते, नट नहीं सकते । भगवान्के वचन हैं‒
तानहं द्विषतः कूरान्संसोरषु नराधमान् ।
क्षिपाम्यजस्त्रमशुभानासुरीष्वेव योनिषु ॥
(गीता १६ । १९)
‘उन द्वेष करनेवाले, क्रूर स्वभाववाले और संसारमें महान् नीच, अपवित्र मनुष्योंको मैं बार-बार आसुरी योनियोंमें गिराता ही रहता हूँ ।’ कोई पूछनेवाला हो कि महाराज ! उनको आसुरी योनियोंमें, नरकोंमें गिरानेका आपको क्या अधिकार है ? तो भगवान् यही कहेंगे कि तू पूछनेवाला कौन है ? वे मेरे हैं ! माँ बच्चेको स्नान कराती है तो बच्चा रोता है । आप उससे कहो कि बच्चा रो रहा है, तेरेको दया नहीं आती ? तो वह कहेगी कि जा-जा, तेरा है कि मेरा है ? ऐसे ही ‘जाहि विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये । सीताराम सीताराम सीताराम कहिये ॥’ कितनी सीधी, सरल बात है !
अस अभिमान जाइ जनि भोरे ।
मैं सेवक रघुपति पति मोरे ॥
(मानस ३ । ११ । ११)
जैसे धनी, राजकीय आदमी होते हैं, उनके मनमें एक गरमी होती है कि ‘हम राजकीय आदमी हैं’ ! ऐसे ही आपके मनमें भी गरमी आनी चाहिये कि ‘हम भगवान्के हैं’ ! भगवान् कहते हैं‒‘सब मम प्रिय सब मम उयजाए’ (मानस ७ । ८६ । २) । अत: हम भगवान्के हैं और भगवान्के भी प्यारे हैं, साधारण नहीं हैं । दुनियामें कोई आपको भला-बुरा कुछ भी कहे पर भगवान् कहते हैं कि मेरे उत्पन्न किये सब मेरेको प्यारे लगते हैं ।
(शेष आगेके ब्लॉगमें)
‒‘नित्ययोगकी प्राप्ति’ पुस्तकसे
|