(गत ब्लॉगसे आगेका)
प्रेमीको सदा अपनेमें प्रेमका अभाव ही दीखता है ।जैसे धनी आदमीको सदा धनका अभाव ही दीखता है । ज्यों-ज्यों धन बढ़ता है, त्यों-ही-त्यों उसको धनकी कमी मालूम देती है* । ऐसे ही प्रेमीको अपनेमें प्रेमकी कमी-ही-कमी मालूम देती है । इसलिये प्रेमको प्रतिक्षण वर्धमान कहा गया है । यदि प्रेमीको प्रेममें कमी न मालूम दे तो प्रेम बढ़ेगा कैसे? अपनेमें पूर्णता न मानना, सदा प्रेमकी कमी मानना ही ‘नित्यविरह’ है । नित्यविरह और नित्यमिलन (नित्ययोग) दोनों ही नित्य हैं । अत: न तो प्रेमास्पदसे मिलनकी लालसा पूरी होती है और न प्रेमास्पदसे वियोग ही होता है । नित्यविरहसे प्रेम बढ़ता है और नित्यमिलनसे प्रेममें प्राण आ जाते हैं, चेतना आ जाती है, विशेष विलक्षणता आ जाती है । नित्यविरह और नित्यमिलन एक ही प्रेमके दो रूप हैं ।
अरबरात मिलिबेको निसिदिन,
मिलेइ रहत मनु कबहुँ मिलै ना ॥
‘भगवतरसिक’ रसिक की बातें,
रसिक बिना कोउ समुझि सकै ना ॥
गोस्वामी तुलसीदासजी महाराज नित्यविरह और नित्यमिलनका उदाहरण देते हुए कौसल्या माताकी दशाका वर्णन करते हैं ‒
माई री ! मोहि कोउ न समुझावै ।
राम-गवन साँचो किधौं सपनो, मन परतीति न आवै ॥१॥
लगेइ रहत मेरे नैननि आगे, राम लखन अस सीता ।
तदपि न मिटत दाह या उरको, बिधि जो भयो बिपरीता ॥२॥
दुख न रहै रघुपतिहि बिलोकत, तनु न रहै बिनु देखे ।
करत न प्रान पयान, सुनहु सखि ! अरुझि परी यहि लेखे ॥३॥
कौसल्या के बिरह-बचन सुनि रोइ उठीं सब रानी ।
तुलसिदास रघुबीर-बिरहकी पीर न जाति बखानी ॥४॥
(गीतावली, अयोध्या॰ ५३)
यह नित्यविरह और नित्यमिलन भी भगवान् अपनी ओरसे कृपा करके प्रदान करते हैं ।
नारायण ! नारायण !! नारायण !!!
‒‘भगवान् और उनकी भक्ति’ पुस्तकसे
_______________
* वास्तवमें ‘जिमि प्रतिलाभ लोभ अधिकाई’‒यह वृत्ति जीवमें प्रतिक्षण वर्धमान भगवत्प्रेमके लिये ही थी, पर जीवने इसको संसारमें,भोग और संग्रहमें लगा दिया । जीवमें आकर्षण तो अविनाशी भगवान्का ही था, पर इस आकर्षणको उसने नाशवान् संसारमें लगा दिया । आकर्षण तो वही रहा, पर कुसंगसे, भोगोंका सुख लेनेसे उस आकर्षणका लक्ष्य बदल गया । संसारका आकर्षण (आसक्ति या काम) पतनकी तरफ ले जाता है और भगवान्का आकर्षण (प्रेम) उन्नतिकी तरफ ले जाता है ।संसारका आकर्षण तो क्षीण होकर दुःखमें, नीरसतामें परिणत होता है,पर भगवान्का आकर्षण प्रतिक्षण वर्धमान आनन्दमें परिणत होता है ।
|