।। श्रीहरिः ।।
<!--[if gte mso 9]> Ramesh Das Normal Admin 5 43 2013-04-01T13:09:00Z 2013-04-01T13:22:00Z 2 307 1755 14 4 2058 12.00 <![endif]

आजकी शुभ तिथि–
चैत्र कृष्ण सप्तमी, वि.सं.–२०६९, मंगलवार
सेवा (परहित)

        

          दूसरोंका अहित करनेसे अपना अहित और दूसरोंका हित करनेसे अपना हित होता है‒यह नियम है ।
❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇
      संसारका सम्बन्ध ‘ऋणानुबन्ध’ है । इस ऋणानुबन्धसे मुक्त होनेका उपाय है‒सबकी सेवा करना और किसीसे कुछ न चाहना ।
❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇
साधक परमात्माके सगुण या निर्गुण किसी भी रूपकी प्राप्ति चाहता हो, उसे सम्पूर्ण प्राणियोंके हितमें रत होना अत्यन्त आवश्यक है ।
❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇
साधकको संसारकी सेवाके लिये ही संसारमें रहना है, अपने सुखके लिये नहीं ।
❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇
सच्चे हृदयसे भगवान्‌की सेवामें लगे हुए साधकके द्वारा प्राणिमात्रकी सेवा होती है; क्योंकि सबके मूल भगवान्‌ ही हैं ।
❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇
साधकको अपने ऊपर आये हुए बड़े-से-बड़े दुःखको भी सह लेना चाहिये और दूसरेपर आये छोटे-से-छोटे दुःखको भी सहन नहीं करना चाहिये ।
❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇
दूसरोंको सुख पहुँचानेकी इच्छासे अपनी सुखेच्छा मिटती है ।
❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇
किसीको किंचिन्मात्र भी दुःख न हो‒यह भाव महान्‌ भजन है ।
❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇
जैसे मनुष्य आफिस जाता है तो वहाँ केवल आफिसका ही काम करता है, ऐसे ही इस संसारमें आकर केवल संसारके लिये ही काम करना है, अपने लिये नहीं । फिर सुगमतापूर्वक संसारसे सम्बन्ध-विच्छेद और नित्यप्राप्त परमात्माका अनुभव हो जायगा ।
❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇
समय, समझ, सामग्री और सामर्थ्य‒इन चारोंको अपने लिये मानना इनका दुरुपयोग है और दूसरोंके हितमें लगाना इनका सदुपयोग है ।
❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇
संयोगजन्य सुखके मिलनेसे जो प्रसन्नता होती है, वही प्रसन्नता अगर दूसरोंको सुख पहुँचानेमें होने लग जाय तो फिर कल्याणमें सन्देह नहीं है ।
❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇
हमें जो सुख-सुविधा मिली है, वह संसारकी सेवा करनेके लिये ही मिली है ।
❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇
मनुष्यशरीर अपने सुख-भोगके लिये नहीं मिला है, प्रत्युत सेवा करनेके लिये, दूसरोंको सुख देनेके लिये मिला है ।
❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇
मनुष्यको भगवान्‌ने इतना बड़ा अधिकार दिया है कि वह जीव-जन्तुओंकी, मनुष्योंकी, ऋषि-मुनियोंकी, सन्त-महात्माओंकी, देवताओंकी, पितरोंकी, भूत-प्रेतोंकी, सबकी सेवा कर सकता है । और तो क्या, वह साक्षात् भगवान्‌की भी सेवा कर सकता है !
❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇ ❇❇❇
(शेष आगेके ब्लॉगमें)
‒ ‘अमृत-बिन्दु’ पुस्तकसे


-->