।। श्रीहरिः ।।



  आजकी शुभ तिथि–
      चैत्र कृष्ण चतुर्दशी, वि.सं.-२०७८, गुरुवार

संसारका आश्रय कैसे छूटे ?


यह संसार सब-का-सब छूटनेवाला ही है; परन्तु ऐसा जानते हुए भी इसको छोड़नेमें असमर्थता मालूम देती है । पर इस असमर्थता, कठिनताके आगे हार स्वीकार मत करो । घबरा जाओ तो भगवान्‌से प्रार्थना करो । चलते-फिरते कहो कि ‘हे नाथ ! क्या करूँ ! मेरेसे तो कुछ बनता नहीं !’ जितना संयोगजन्य सुख लिया है, उससे सवा गुणा अधिक दुःख हो जाय तो संसारसे माना हुआ सम्बन्ध छूट जायगा । इसलिये दुःखके समान उपकारी कोई है ही नहीं । पर वह दुःख भीतरसे होना चाहिये । परिस्थितिजन्य दुःख बाहरसे आता है । पुत्र नहीं है, धन नहीं है, मान नहीं है, यह नहीं है, वह नहीं हैये सब बाहरके दुःख हैं । ये नकली दुःख हैं, असली दुःख नहीं हैं । असली दुःख भीतरसे होता है । अपनी वास्तविक स्थिति नहीं हो रही है, भगवान्‌से प्रेम नहीं हो रहा है, भगवान्‌के दर्शन नहीं हो रहे हैं, संसारका आश्रय नहीं छूट रहा हैइस प्रकार भीतरसे जो दुःख होता है, जलन होती है, उसको भगवान्‌ सह नहीं सकते ।

भगवान्‌का स्वभाव है‘वज्रादपि कठोराणि मृदूनि कुसुमादपि’ अर्थात् भगवान्‌ भक्तके हितके लिये कठोरतामें तो वज्रसे भी कठोर हैं (वज्र पड़े तो पर्वतके भी टुकड़े-टुकड़े कर दे, ऐसे वज्रसे भी कठोर हैं), पर कोमलतामें वे पुष्पसे भी कोमल है ! सन्तोके लिये आया है

सन्त  हृदय  नवनीत   समाना ।

कहा कबिन्ह परि कहै न जाना ॥

निज  परिताप  द्रवइ  नवनीता ।

पर  दुख द्रवहिं सन्त सुपुनीता ॥

(मानस ७/१२५/४)

मक्खन तो अपने ही तापसे पिघल जाता है, पर सन्त दूसरेका दुःख देखकर पिघल जाते हैं । जब सन्त दूसरेका दुःख सह नहीं सकते, तब सन्तोंके इष्ट भगवान्‌ दूसरेका दुःख कैसे सह सकते हैं ?  भगवान्‌का ही तो स्वभाव सन्तोंमें आता है । भगवान्‌ बड़े शूरवीर हैं, परन्तु दूसरेके असली दुःखको सहनेमें बड़े कायर हैं । इसमें उनकी शूरवीरता रद्दी हो जाती है । लोग क्या कहेंगे ? क्या नहीं कहेंगे, प्रशंसा होगी या निन्दा होगीइस बातको वे कुछ नहीं गिनते । गोपियाँ कहती हैं कि ‘लाला, तुम नाचो तो हम तुम्हें छाछ देंगी’ तो भगवान्‌ नाचने लग जाते हैं ! जिनकी स्फुरणामात्रसे अनन्त ब्रह्माण्ड उत्पन्न और लीन होते हैं, वे भगवान्‌ छाछके लिये गोपियोंके आगे नाचने लग जाते हैं ! ऐसा नहीं कि मेरी कितनी बेइज्जती होगी । वे भगवान्‌ क्या आज बदल गये ? यदि हम संसारका आश्रय न छूटनेसे दुःखी हो जायँ, तो क्या वे हमारा दुःख सह सकते हैं ? नहीं सह सकते । उनकी कृपासे हमारा संसारका आश्रय छूट जायगा ।

नारायण !     नारायण !     नारायण !

|
।। श्रीहरिः ।।



  आजकी शुभ तिथि–
      चैत्र कृष्ण त्रयोदशी, वि.सं.-२०७८, बुधवार

संसारका आश्रय कैसे छूटे ?


एक सन्तसे किसीने पूछा कि ‘महाराज ! भगवान्‌में मन कैसे लगे ? सन्तने उत्तर दिया कि तुम स्वयं भगवान्‌में लग जाओ तो मन भी आप-से-आप भगवान्‌में लग जायगा । मन कहाँ जाता है ? तुमने जहाँ-जहाँ अपना सम्बन्ध जोड़ा हैं, वहाँ-वहाँ मन जाता है । उसने कहा कि ‘महाराज ! मन तो हरेक जगह चला जाता है ।’ तो सन्तने कहा कि मनमें कभी वाइसरायकी चाय पीनेका संकल्प होता है क्या ?’ ‘नहीं होता ।’ ‘क्यों नहीं होता ?’ क्योंकि वहाँ हमने सम्बन्ध नहीं जोड़ा, वहाँ मन नहीं जाता । जहाँ आपने सम्बन्ध जोड़ा है, वहाँ मन जाता है । आप सम्बन्ध छोड़ दो तो मन वहाँ जाना छोड़ देगा । सब काम खुदका ही किया हुआ है

आप कमाया कामड़ा, किणने दीजै दोष ।

खोजेजी री पालड़ी, काँदे लीनी खोस ॥[*]

अगर खुदका पक्का विचार होगा तो उसको खुद ही मिटा दोगे । अगर उसको पूरा मिटाना चाहते हो, पर अपनी शक्तिसे वह मिटता नहीं तो ऐसी अवस्थामें आप रो दोगे । यह विद्या हम सबने बालकपनमें काममें ली है । बालकपनमें कौन-सा काम रोनेसे नहीं हुआ ! रोनेसे सब काम हुए । छोटा बच्चा रो करके अपने मनकी बात पूरी कर लेता है । यह रोना आपके, हमारे सबके काममें लिया हुआ उपाय है । अतः भगवान्‌के आगे रो पड़ो, तो भगवान्‌को झख मारकर आना पड़ेगा । हम भगवान्‌के प्यारे-से-प्यारे बच्चे हैं । अगर हम बेचैन होकर रो पड़ें तो भगवान्‌की ताकत नहीं है कि हमारी उपेक्षा कर दें; कर ही नहीं सकते !

हम संसारके भोगोंको चाहते हैं, उनके संग्रहको चाहते हैं, तो ये चीजें रोनेपर भी नहीं मिलेंगी । प्रारब्धके अनुसार ये चीजें मिलनी होंगी तो मिलेंगी, नहीं मिलनी होंगी तो नहीं मिलेंगी । परन्तु भगवान्‌के लिये रोना होगा तो उसको भगवान्‌ सह नहीं सकेंगे । भगवान्‌ संसारके दुःखकी परवाह नहीं करते । जो संसारका सुख चाहता है, वह तो एक प्रकारसे दुःख ही चाहता है । भगवान्‌ मानो कहते हैं कि पहले मिला हुआ दुःख काफी है, और दुःख लेकर तू क्या करेगा ! इसलिये सांसारिक सुख माँगनेपर और उसके लिये रोनेपर भी भगवान्‌ सांसारिक सुख दे ही देंयह नियम नहीं है ।

एक सज्जन थे । उनकी स्त्री बीमार हो गयी तो उन्होंने भगवान्‌से प्रार्थना की । परन्तु उनकी स्त्री मर गयी, तो उन्होंने भगवान्‌की आस्था छोड़ दी । उनकी परीक्षामें भगवान्‌ फेल हो गये; क्योंकि प्रार्थना करनेपर भी भगवान्‌ने हमारा दुःख नहीं मिटाया, स्त्रीकी रक्षा नहीं की । परन्तु मनुष्य यह विचार नहीं करता कि पहले दुःख ज्यादा था, उसे कम किया तो हर्ज क्या हुआ ? परन्तु यह बात अक्लमें नहीं आती । मनुष्य अपनी मनचाही वस्तु ही माँगता रहता है । अगर आपमें आध्यात्मिक लगन हो और उसके लिये आप रो पडो, तो भगवान्‌ उसी समय उसकी पूर्ति कर देंगे । कारण कि वे जानते हैं कि यह सच्ची बातके लिये रोता है । जो झूठी बातके लिये रोता है, उसकी कौन परवाह करे ? वह तो पागल है, बेअक्ल है, मूर्ख है !

संसारसे कुछ भी लेनेकी इच्छा न रखे, तो भी मनमें ‘यह अपना है’यह भाव है तो यह भोग है । कारण कि संसारसे अपनापन छूटता है तो दुःख होता है । संसारसे अपनापन टिकनेवाला नहीं है । हम शरीरको अपना मानते हैं तो क्या उसके साथ हमारा सम्बन्ध सदा बना रहेगा ? शरीर बना रहेयह इच्छा ही मनुष्यको तंग कर रही है । शरीर सदा रहनेवाला तो है नहीं, पर ‘वह मेरा है’इस भावसे एक सुख मिलता है, यह सुख ही आफतमें डालनेवाला है । यह साधकके कामकी बहुत मार्मिक बात है ।



[*] अपने ही द्वारा किये गये काममें किसको दोष दें ! ‘खोजेजी’ नामक एक ठाकुरके गाँव पालड़ीको लोग ‘खोजेजीकी पालड़ी’ कहकर पुकारा करते थे । एक बार खोजेजीके गाँवमें एक बहुत बड़ा काँदा (प्याज) पैदा हुआ । उसको वे राजाके पास दिखानेके लिये ले गये । राजाके पास ले जानेसे उस गाँवकी ‘काँदेकी पालड़ी’ नामसे प्रसिद्धि हो गयी और लोग उस गाँवको ‘खोजेजीकी पालड़ी’ न कहकर ‘काँदेकी पालड़ी’ कहकर पुकारने लग गये ।

|
।। श्रीहरिः ।।



  आजकी शुभ तिथि–
      चैत्र कृष्ण द्वादशी, वि.सं.-२०७८, मंगलवार

संसारका आश्रय कैसे छूटे ?


हमारेसे तो ये शत्रु सीधे होते नहीं । वे प्रभु कृपा करेंगे, तभी ये सीधे होंगे । परन्तु अपनी शक्तिका पूरा उपयोग किये बिना मनुष्य अपनी शक्तिसे हताश नहीं हो पाताअपनेमें असमर्थताका अनुभव नहीं कर पाता । अपनी शक्तिसे हताश हुए बिना अभिमान नहीं मिटता कि मैं ऐसा कर सकता हूँ । पूरी शक्ति लगाकर भी काम न बने तो कह दे कि हे नाथ ! अब मैं कुछ नहीं कर सकता !तो फिर उसी क्षण काम बन जायगा । परन्तु पूरी शक्ति लगाये बिना ऐसी अनन्यता नहीं आती । इसलिये जो आप कर सकते हैं, उसे पूरा करके मनकी निकाल दें । जब भीतर यह विश्वास हो जायगा कि मेरी शक्तिसे काम नहीं होगा, तब स्वतः पुकार निकलेगी कि हे नाथ ! मेरी शक्तिसे नहीं होताऔर उसी क्षण भगवान्‌की शक्तिसे काम पूरा हो जायगा । अपनी शक्ति बाकी रखते हुए भगवान्‌के अनन्य शरण नहीं हो सकते । अगर अपनी शक्तिका कुछ आश्रय है कि हम कुछ कर सकते हैं, तो करके पूरा कर लो । जितना जोर लगाना हो, पूरा-का-पूरा लगा लो । पूरा जोर लगानेपर जब जोर बाकी नहीं रहेगा, तब कार्य सिद्ध हो जायगा । अगर जोर लगाये बिना ही संसारका आश्रय छूट जाय तो भी कार्य सिद्ध हो जायगा । कारण कि संसारका जो आश्रय है, वह परमात्माका आश्रय नहीं लेने देता, इतना ही उसका काम है और खुद वह रहता नहीं !

संसारका आश्रय व्याकरणके क्विप्’ प्रत्ययकी तरह है । क्विप्’ प्रत्यय खुद तो रहता नहीं, पर धातुके गुण और वृद्धि नहीं होने देता । ऐसे ही संसारका आश्रय खुद तो रहता नहीं, पर मनुष्यमें न तो सद्गुण-सदाचार आने देता है और न उसको परमात्माकी तरफ बढ़ने देता है । अतः संसारका आश्रय रखनेसे कोरा, निखालिस धोखा ही होगा । इसमें कोई लाभ होता हो तो बताओ ?

श्रोता—अनन्त जन्मोंसे संसारका आश्रय लेनेके संस्कार पड़े हुए हैं !

स्वामीजी—यह सब कुछ नहीं, केवल बहानेबाजी है । आपका विचार ही नहीं है, इसलिये बहाना बनाते हो । बहानेबाजियाँ मैंने बहुत सुनी हैं । ‘क्या करें, हमारे कर्म ठीक नहीं हैं । क्या करें, कोई अच्छा महात्मा नहीं मिलता । क्या करें, ईश्वरने ऐसी कृपा नहीं की । क्या करें, वायुमण्डल ऐसा ही है । क्या करें, समय ऐसा ही आ गया है । समय बहुत खराब आ गया है, समाजमें कुसंग बहुत है । क्या करें, हमारा प्रारब्ध ऐसा ही है । क्या करें, हमारे संस्कार ऐसे ही हैं । कहाँ जायँ ? क्या करें ? किस तरहसे करें ? किससे पूछें ? ईश्वरने हमारेको ऐसा ही बना दिया । भगवान्‌की माया ही ऐसी है, हम क्या करें ।’ये सब बिलकुल फालतू बातें हैं, इनमें कुछ तत्त्व नहीं है । मैंने इनका अध्ययन किया है । ये जितनी बहानेबाजियाँ हैं, ये सब केवल असली लाभसे वञ्चित होनेके तरीके हैं । कहीं असली लाभ न हो जायइसके लिये ढूँढ़-ढूँढ़कर तरीके निकाले हैं और कुछ नहीं ! ऐसी बढ़िया रीतिसे कमर कसी है कि किसी तरहसे आध्यात्मिक उन्नति न हो जाय । कुछ-न-कुछ आड़ लगा ही देंगे कि स्वामीजीको इन बातोंका क्या पता ? इनके गृहस्थ तो है नहीं । दुकान इनके है नहीं । इनको तो मुफ्तमें रोटी मिलती है और बातें बनानी आती हैं । इस प्रकार किसी तरहसे इनकी बातोंको टाल देना हैयह आपने सोच रखा है । इसके लिये तरीके आपको बहुत आते हैं । एक-दो, चार-पाँच तरीके थोड़े ही हैं । यदि कर्म बाधक हैं, तो कर्म तुम्हारे किये हुए हैं या और किसीके ? तुम्हारे बनाये हुए संस्कार यदि बाधक हैं, तो क्या उनको तुम मिटा नहीं सकते ? आपने किया है, देखा है, सुना है, समझा है, पढ़ा हैइस प्रकार आपने स्वयं अपने भीतर जो संस्कार डाले हैं, वे ही उपजते हैं । अतः आपके किये हुए संस्कार ही उपजते हैं, आपके किये बिना एक भी संस्कार नहीं उपज सकता ।

|
।। श्रीहरिः ।।



  आजकी शुभ तिथि–
      चैत्र कृष्ण एकादशी, वि.सं.-२०७८, सोमवार

संसारका आश्रय कैसे छूटे ?


थोड़ा-सा विचार करें तो बात स्पष्ट समझमें आती है कि बाल्यावस्थामें हमारा जिन मित्रोंके साथ, जिन खिलौनोंके साथ, जिन व्यक्तियोंके साथ सम्बन्ध था, वह सम्बन्ध आज केवल याद-मात्र है । आज वह सम्बन्ध नहीं है । न उस अवस्थाके साथ सम्बन्ध है, न उन घटनाओंके साथ सम्बन्ध है । न उन खिलौनोंके साथ सम्बन्ध है, न उस समयके साथ सम्बन्ध है । अब आप कहते हो कि हमारी बाल्यावस्था ऐसी थी और हम अड़ जायँ कि ऐसी नहीं थी, तो आपके पास कोई प्रबल प्रमाण नहीं है कि आप उसको हमें बता सकें । आप और हम जिद भले ही कर लें, पर हमारी बाल्यावस्था ऐसी थीइसको आप और हम नहीं बता सकते । बतायें भी तो क्या बतायें और कैसे बतायें ? किसकी ताकत है, जो उसको बता दे ? आपको अपनी बाल्यावस्था वर्तमान अवस्थाकी तरह सच्ची दीखती थी, पर आज आप उसको सिद्ध नहीं कर सकते, तो फिर आज आपकी जो अवस्था है, उसको आगे सिद्ध करना चाहेंगे तो कैसे करेंगे ? जिस तरहसे उस बाल्यावस्थाका समय बीता उसी तरहसे यह आजका समय बीत रहा है । भविष्यमें क्या होगा, अभी घण्टेभर बादमें क्या होगा, कुछ पता नहीं ! आजसे युगों पहले क्या हुआ, पता नहीं और आजसे युगों बाद क्या होगा, पता नहीं । वर्तमान भी बड़ी तेजीसे बीत रहा है । वर्तमान, ‘हैका नाम नहीं है, प्रत्युत जो बरत रहा है अर्थात् तेजीसे जा रहा है, उसका नाम वर्तमान है । वर्तमान इतनी तेजीसे जा रहा है कि इसका एक क्षण भी स्थिर नहीं है । वर्तमान कोई काल है ही नहीं, केवल भूत और भविष्यकी सन्धिको वर्तमान कहा गया है । वर्तमान शब्दका अर्थ ही हैचलता हुआ । जो भविष्य है, वह सामने आ करके भूतमें जा रहा है, उसको वर्तमान कहते हैं । इस प्रकार जो कभी स्थिर रहता ही नहीं, जिसका प्रतिक्षण वियोग हो रहा है, उससे विमुख होनेमें क्या जोर आता है, बताओ ? यह तो जबरदस्ती छूटेगा, रहेगा नहीं । इसको रखना चाहोगे तो बेइज्जती, दु:ख, सन्ताप, जलन, आफतके सिवाय और कुछ मिलनेका है नहीं । परन्तु इसको छोड़ दोगे तो निहाल हो जाओगे ! अतः चाहे संसारके सम्बन्धका त्याग कर दो चाहे भगवान्‌के साथ सम्बन्ध मान लो कि हे भगवान्‌ ! आप ही हमारे हो। भगवान्‌का ही नाम लो, उनका ही चिन्तन करो, उनके आगे रोओ और कहो कि महाराज ! संसारका त्याग करनेमें मैं तो हार गया, मुझे अपनी मनोवृत्तियाँ बड़ी प्रबल प्रतीत होती हैं ।ऐसे करके भगवान्‌के शरण हो जाओ । तुलसीदासजी महाराज कहते हैं

हौं  हार्‌यो करि जतन बिबिध  बिधि अतिसै प्रबल अजै ।

तुलसिदास  बस  होइ   तबहिं   जब   प्रेरक  प्रभु  बरजै ॥

(विनय पत्रिका ८९)

|