Jun
01
।। श्रीहरिः ।।



आजकी शुभ तिथि
ज्येष्ठ शुक्ल चतुर्दशी, वि.सं.२०७२, सोमवार
मानवशरीरका सदुपयोग



(गत ब्लॉगसे आगेका)

सत्संग करनेवालोंका अनुभव है कि भोग और संग्रहकी आसक्ति कम होती है और मिटती है । जैसे, हमारी वृत्तिमें क्रोध ज्यादा था । अतः थोड़ी-सी बातमें क्रोध आ जाता था, बड़े जोरसे आता था और काफी देरतक रहता था । परन्तु सत्संग करते-करते वह क्रोध कम होता है, थोड़ी-सी बातमें नहीं आता, जोरसे नहीं आता और कम देर ठहरता है । जब छोटी-छोटी कई बातें इकट्ठी हो जाती हैं, तब सहसा किसी बातपर जोरसे क्रोधका भभका आता है । परन्तु सत्संग करते-करते वह भी मिट जाता है । क्रोधका स्वरूप है कि जिसपर क्रोध आता है, उसका अनिष्ट चाहता है । सत्संग करते-करते किसीका अनिष्ट करनेकी चाहना मिट जाती है । सत्संग करनेवालेको कभी क्रोध आ जाय तो उसमें होश रहता है और वह नरक देनेवाला नहीं होता । काम, क्रोध और लोभ‒ये तीनों नरकोंके दरवाजे हैं[*] । इनमें फँसे हुए मनुष्य सीधे नरकोंमें जाते हैं । उनको नरकोंमें जानेसे कोई अटकानेवाला नहीं है । परन्तु सत्संग करनेवालोंमें काम, क्रोध, लोभ, मोह आदि दोष कम हो जाते हैं । वह काम-क्रोधादिके वशीभूत नहीं होता । वह अन्यायपूर्वक, झूठ, कपट, जालसाजी, बेईमानीसे धन इकट्ठा नहीं करता । वह उतना ही लेता है, जितनेपर उसका हक लगता है । पराये हककी चीज नहीं लेता । काम-क्रोधादिके वशीभूत होनेसे अन्याय-मार्गमें प्रवेश हो जाता है, जिसके फलस्वरूप नरकोंकी प्राप्ति होती है । परन्तु सत्संग करनेसे ये काम-क्रोधादि दोष क्रमशः पत्थर, बालू, जल और आकाशकी लकीरकी तरह कम होते-होते मिट जाते हैं । पत्थरपर जो लकीर पड़ जाती है, वह कभी मिटती नहीं । बालूकी लकीर जब हवा चलती है, तब बालूसे ढककर मिट जाती है । जलपर लकीर खिंचती हुई तो दीखती है, पर जलपर लकीर बनती नहीं । परन्तु आकाशमें लकीर खींचें तो केवल अँगुली ही दीखती है, लकीर बनती ही नहीं । इस प्रकार जब काम-क्रोधादि दोष किंचिन्मात्र भी नहीं रहते, तब बन्धन मिट जाता है और परमात्मामें स्थिति हो जाती है ।

इस प्रकार सत्संग करनेसे दोष कम होते हैं । अगर दोष कम नहीं होते तो असली सत्संग नहीं मिला है । भगवान्‌की कथा तो किसीसे भी सुनें, सुननेसे लाभ होता है । अगर कथा कहनेवाला प्रेमी भक्त हो तो बहुत विलक्षणता आती है । परन्तु तात्त्विक विवेचन जीवन्मुक्त, तत्त्वज्ञ महापुरुषसे सुननेपर ही लाभ होता है । जीवन्मुक्त, तत्वज्ञ सन्त-महात्माओंके संगसे बहुत विलक्षण एवं ठोस लाभ होता है ।
(शेष आगेके ब्लॉगमें)
       ‒‘मेरे तो गिरधर गोपाल’ पुस्तकसे


[*] त्रिविधं   नरकस्येदं     द्वारं    नाशनमात्मनः ।
    कामः क्रोधस्तथा लोभस्तस्मादेतत्त्रयं त्यजेत् ॥
                                              (गीता १६ । २१)