।। श्रीहरिः ।।




आजकी शुभ तिथि
श्रावण शुक्ल तृतीया, वि.सं.२०७३, शुक्रवार
गीतामें ईश्वरवाद



षट्‌स्येव  दर्शनेष्वीशो  न  तथापेक्षितो  मतः ।
कल्याणार्थं  तु  जीवानां  गीयते  गीतयेश्वरः ॥

अन्य दर्शनोंकी अपेक्षा गीतामें ईश्वरवाद विशेषरूपसे आया है । न्याय, वैशेषिक, योग, सांख्य, पूर्वमीमांसा और उत्तरमीमांसा‒ये छहों दर्शन केवल जीवके कल्याणके लिये ही है; परंतु इनमें ईश्वरका वर्णन मुख्यतासे नहीं हुआ है । इनमेंसे ‘न्यायदर्शन’में ‘जो कुछ होता है, वह सब ईश्वरकी इच्छासे ही होता है’इस तरह ईश्वरका आदर तो किया गया है, पर मुक्तिमें वह ईश्वरकी आवश्यकता नहीं मानता । वह इक्कीस प्रकारके दुःखोंके ध्वंसको ही मुक्ति बताता है । ‘वैशेषिकदर्शन’में भी जीवके कल्याणके लिये ईश्वरकी आवश्यकता न बताकर आध्यात्मिक, आधिदैविक और आधिभौतिकइन तीनों तापोंका नाश बताया गया है । ‘योगदर्शन’में मुख्यरूपसे चित्तवृत्तियोंके निरोधकी बात आयी है । चित्तवृत्तियोंके निरोधसे स्वरूपमें स्थिति हो जाती है । हाँ, चित्तवृत्ति-निरोधमें ईश्वरप्रणिधान-(शरणागति-) को भी एक उपाय बताया गया है, पर इस उपायकी प्रधानता नहीं है । ‘सांख्यदर्शन’ और ‘पूर्वमीमांसादर्शन’ तो जीवके कल्याणके लिये ईश्वरकी कोई आवश्यकता ही नहीं समझते । ‘उत्तरमीमांसा-(वेदान्तदर्शन-) में ईश्वरकी बात विशेषरूपसे नहीं आयी है, प्रत्युत जीव और ब्रह्मकी एकताकी बात ही विशेषरूपसे आयी है । वैष्णवाचायोंने भी ईश्वरकी विशेषता तो बतायी है, पर जैसी गीताने बतायी है, वैसी नहीं बतायी ।

गीतामें ईश्वर-भक्तिकी बात मुख्यरूपसे आयी है । अर्जुन जबतक भगवान्‌के शरण नहीं हुए, तबतक भगवान्‌ने उपदेश नहीं दिया । जब अर्जुनने भगवान्‌के शरण होकर अपने कल्याणकी बात पूछी, तब भगवान्‌ने गीताका उपदेश आरम्भ किया । उपदेशके अन्तमें भी भगवान्‌ने  ‘मामेकं शरणं ब्रज’ (१८ । ६६) कहकर अपनी शरणागतिको अत्यन्त गोपनीय और श्रेष्ठ बताया और अर्जुनने भी ‘करिष्ये वचनं तव’ (१८ । ७३) कहकर पूर्ण शरणागतिको स्वीकार किया ।

गीतोक्त कर्मयोगमें भी ईश्वरकी आज्ञारूपसे ईश्वरकी मुख्यता आयी है; जैसे ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन’ (२ । ४७); ‘योगस्थः कुरु कर्माणि’ (२ । ४८); ‘नियतं कुरु कर्म त्वम्’ (३ । ८); ‘कुरु कर्मैव  तस्मात्त्वम् (४ । १५) आदि-आदि । ऐसे ही गीतोक्त ज्ञानयोगमें भी ईश्वरकी अव्यभिचारिणी भक्तिको ज्ञान-प्राप्तिका साधन बताया गया है (१३ । १०; १४ । २६)

गीताके मूल पाठका अध्ययन करनेसे ही पता चलता है कि जीवके कल्याणके लिये ईश्वरकी अत्यधिक आवश्यकता है !

  (शेष आगेके ब्लॉगमें)
‒‘गीता दर्पण’ पुस्तकसे