(गत
ब्लॉगसे आगेका)
हमें केवल परमात्माको प्राप्त करना है–यह उद्देश्य ऐसा है, जो
अकेला पन्द्रह आना कीमत रखता है । भाव तो बदलता रहता है । कभी अच्छा भाव
होता है, कभी खराव भाव होता है । कभी सात्त्विक भाव होता है, कभी राजस अथवा तामस भाव होता है । परन्तु उद्देश्य कभी नहीं बदलता । अगर
बदलता है तो अभी उद्देश्य बना ही नहीं है अथवा अपने वास्तविक उद्देश्यको पहचाना ही
नहीं है ।
उद्देश्य मनुष्यकी प्रतिष्ठा है । जिसका कोई
उद्देश्य नहीं है, वह वास्तवमें मनुष्य ही नहीं है । वर्तमानमें अनेक
बड़े-बड़े स्कूल और कालेज हैं, जिनमें लाखों विद्यार्थी पढ़ते हैं; परन्तु विद्यार्थीको क्यों पढ़ाया जाता है ? पढ़ाई क्यों करनी चाहिये ?–इसका
अभीतक कोई एक उद्देश्य नहीं बना है । यह कितने आश्चर्यकी बात है कि पढ़ाई करते हैं,
पर अपने उद्देश्यको जानते ही नहीं !
वास्तवमें उद्देश्य बनानेकी
अपेक्षा उद्देश्यको पहचानना श्रेष्ठ है । यह मनुष्यशरीर हमने अपनी इच्छासे नहीं लिया है । भगवान्ने अपनी प्राप्तिके उद्देश्यसे ही यह मनुष्यशरीर दिया
है । इस उद्देश्यके कारण ही मनुष्यशरीरकी महिमा है, अन्यथा पञ्चमहाभूतोंसे
बने हुए इस शरीरकी कोई महिमा नहीं है । शरीर तो मल-मूत्र
बनानेकी एक फैक्ट्री है । भगवान्के भोग लगी हुई बढ़िया-से-बढ़िया मिठाई इस
मशीनमें दे दो तो वह विष्ठा बन जायगी ! गंगाजी, यमुनाजीका महान् पवित्र जल इस
फैक्टीमें दे दो तो वह मूत्र बन जायगा । जो ऐसी गन्दी-से-गन्दी चीज पैदा करनेकी
मशीन है, उस शरीरकी कोई महिमा नहीं है । महिमा वास्तवमें
परमात्मतत्त्वकी प्राप्तिके उद्देश्यकी है । यह उद्देश्य ही वास्तवमें मनुष्यता है
। अतः भगवान्ने जिस उद्देश्यसे जीवको मनुष्यशरीर दिया है, उस उद्देश्यको पहचानना
है । तात्पर्य यह हुआ कि उद्देश्य पहले बना है, शरीर पीछे मिला है । जैसे,
बद्रीनारायण जानेका उद्देश्य पहले बनता है, यात्रा पीछे होती है । अतः उद्देश्यको पहचानना है, बनाना नहीं है । उस उद्देश्यकी सिद्धिके लिये भगवान्ने मनुष्यमात्रको योग्यता दी
है, अधिकार दिया है, विवेक दिया है । अतः मनुष्यमात्र परमात्मतत्त्वकी प्राप्तिका
अधिकारी है । धनके सब अधिकारी
नहीं हैं, मान-बड़ाईके सब बराबर अधिकारी नहीं हैं, निरोगताके सब बराबर अधिकारी नहीं
हैं, सौ वर्षतक जीनेके सब बराबर अधिकारी नहीं हैं; परन्तु परमात्मतत्त्वकी प्राप्तिके सब-के-सब बराबर अधिकारी हैं ! जो बिलकुल अपढ़ है,
जिसमें न विवेक-वैराग्य है, न षट्सम्पत्ति है, न मुमुक्षुता है, न श्रवण-मनन-निदिध्यासन
है, पर परमात्मतत्त्वको जाननेकी तीव्र जिज्ञासा है अथवा जो संसारसे ऊब गया है,
जिसको संसार दुःखरूप दिखता है, वह भी परमात्मतत्त्वको जान सकता है !
इसीलिये भगवान्ने कहा है–‘श्रुत्वाप्येनं वेद न चैव
कश्चित्’ (गीता २/२९) ‘इसको सुन करके भी कोई
नहीं जानता ।’ तात्पर्य है कि पढ़ाई
करके, उद्योग करके, परिश्रम करके कोई इस तत्त्वको जान जाय–यह असम्भव बात है ।
जैसे, करोड़पति आदमीके पास कस्तूरी नहीं मिलती; क्योंकि उसने खरीदी ही नहीं ।
परन्तु जंगली आदमीके पास कस्तूरी मिल जाती है; क्योंकि उसने कस्तूरीमृगसे कस्तूरी
निकाल ली । ऐसे ही तत्त्वकी प्राप्ति साधारण-से-साधारण
आदमीको भी (तीव्र जिज्ञासा होनेपर) बहुत सुगमतासे हो सकती है ।
(शेष आगेके ब्लॉगमें)
–‘वासुदेवः
सर्वम्’ पुस्तकसे
|