।। श्रीहरिः ।।


आजकी शुभ तिथि–
भाद्रपद शुक्ल एकादशी, वि.सं. २०७६ सोमवार
              पद्मा एकादशी-व्रत (सबका)
              गुरु कैसा हो ?



जिस गुरु, सन्त-महापुरुषमें ये बातें हों:‒

१. जो हमारी दृष्टिमें वास्तविक बोधवान्, तत्त्वज्ञ दीखते हों और जिनके सिवाय और किसीमें वैसी अलौकिकता, विलक्षणता न दीखती हो ।

२. जो कर्मयोग, ज्ञानयोग, भक्तियोग आदि साधनोंको तत्त्वसे ठीक-ठीक जाननेवाले हों ।
  
३. जिनके संगसे, वचनोंसे हमारे हृदयमें रहनेवाली शंकाएँ बिना पूछे ही स्वतः दूर हो जाती हों ।

४. जिनके पासमें रहनेसे प्रसन्नता, शान्तिका अनुभव होता हो ।
  
५. जो हमारे साथ केवल हमारे हितके लिये ही सम्बन्ध रखते हुए दीखते हों ।

६. जो हमारेसे किसी भी वस्तुकी किंचिन्मात्र भी आशा न रखते हों ।
  
७. जिनकी सम्पूर्ण चेष्टाएँ केवल साधकोंके हितके लिये ही होती हों ।

८. जिनके पासमें रहनेसे लक्ष्यकी तरफ हमारी लगन स्वतः बढ़ती हो ।


९. जिनके संग, दर्शन, भाषण, स्मरण आदिसे हमारे दुर्गुण-दुराचार दूर होकर स्वतः सद्गुण-सदाचाररूप दैवी सम्पत्ति आती हो ।

❈❈❈❈

प्रश्न‒गुरुकृपा क्या है और वह कैसे प्राप्त होती है ?

उत्तर‒गुरुके चित्तकी प्रसन्नता ही गुरुकृपा है और वह गुरुके अनुकूल बननेसे प्राप्त होती है । गुरुकृपासे लाभ जरूर होता है । गुरुकृपा कभी निष्फल नहीं होती; क्योंकि वास्तवमें गुरुरूपसे परमात्मा ही हैं । केवल परमात्मप्राप्तिके उद्देश्यसे ही गुरुकी सेवा, आज्ञापालन किया जाय तो वह वास्तवमें परमात्माकी ही सेवा है; अतः भगवान्‌की कृपासे उद्देश्यकी पूर्ति अवश्य होती है ।

प्रश्न‒गुरुकृपा और भगवत्कृपामें क्या अन्तर है ?

उत्तर‒दोनोंमें तत्वतः कोई अन्तर नहीं है । लौकिक दृष्टिसे वे दो दीखते हैं, पर वास्तवमें एक ही हैं ।

प्रश्न‒गुरुदक्षिणा क्या है ?


उत्तर‒अपने-आपको सर्वथा गुरुके समर्पित कर देना अर्थात् ‘मैं’ और ‘मेरा’ न रखना ही गुरुदक्षिणा है । गुरुदक्षिणा देनेके बाद शिष्यको अपनी चिन्ता नहीं होती, प्रत्युत उसकी चिन्ता गुरुको होती है ।