(गत
ब्लॉगसे
आगेका)
प्रश्न‒अमुक मूर्ति स्वयंभू
है अथवा किसीके
द्वारा बनायी
हुई है‒इसकी क्या
पहचान ?
उत्तर‒इसकी पहचान
हरेक आदमी नहीं
कर सकता । जैसे
किसी आदमीने किसी
व्यक्तिको पहले
देखा है और वह व्यक्ति
फिर मिल जाय तो
वह उसको पहचान
लेता है, ऐसे ही जिसने
भगवान्के साक्षात्
दर्शन किये हुए
हैं, वही स्वयंभू
मूर्तिकी पहचान
कर सकता है ।
प्रश्न‒स्वयंभू मूर्ति
और बनायी हुई मूर्तिके
दर्शन, पूजन
आदिकी क्या महिमा
है ?
उत्तर‒श्रद्धा-विश्वास
हो तो ऋषियोंका
दर्भमें और गणेशजीका
सुपारीमें पूजन
करनेसे भी लाभ
होता है । ऐसे ही
श्रद्धा-विश्वास
हो, भगवद्भाव
हो तो बनायी हुई
मूर्तिके पूजन, दर्शन आदिसे भी
लाभ होता है । परन्तु
स्वयंभू मूर्तिमें
श्रद्धा-विश्वास
होनेसे विशेष
और शीघ्र लाभ होता
है, जैसे‒किसी
सन्तकी लिखी पुस्तकको
पढ़नेकी अपेक्षा
उस सन्तके मुखसे
साक्षात् सुननेसे
अधिक लाभ होता
है । संजयने भी
गीताग्रन्थके
विषयमें कहा है
कि मैंने इसको
साक्षात् भगवान्के
कहते-कहते सुना
है (१८।७५) ।
प्रश्न‒संसारके साथ जैसा
सुगमतासे, सरलतासे
अनायास सम्बन्ध
हो जाता है, वैसा
भगवान्के साथ
सम्बन्ध नहीं
होता, इसमें
क्या कारण है ?
उत्तर‒इसका कारण
यह है कि मनुष्य
अपनेको शरीर मानता
है । अपनेको शरीर
माननेसे उसका
संसारके साथ सुगमतापूर्वक
सम्बन्ध हो जाता
है; क्योंकि शरीरकी
संसारसे एकता
है । जिससे एकता
(सजातीयता) होती
है, उसके साथ अनायास
सम्बन्ध जुड़ जाता
है । जैसे, जो अपनेको ब्राह्मण, क्षत्रिय आदि
मानता है, उसका ब्राह्मण, क्षत्रिय आदिके
साथ और जो अपनेको
विद्वान्, व्यापारी आदि
मानता है, उसका विद्वान्, व्यापारी आदिके
साथ सुगमतापूर्वक
सम्बन्ध जुड़ जाता
है‒‘समानशीलव्यसनेषु
सख्यम् ।’ भगवान् तो प्रत्यक्ष
दीखते नहीं और
स्वयं अपनेको
मूर्ति (शरीर) मानता
है, तो उसके लिये
मूर्तिमें भगवान्का
भाव करना ही सुगम
है । अत: जबतक शरीरमें
मैं-मेरापन है, तबतक मनुष्यको
मूर्ति-पूजा जरूर
करनी चाहिये ।
भगवत्प्राप्ति
होनेके बाद भी
मूर्तिपूजाको
नहीं छोड़ना चाहिये; क्योंकि
जिस साधनसे लाभ
हुआ है, उसके प्रति
कृतज्ञ बने रहना
चाहिये, उसका त्याग
नहीं करना चाहिये
।
(शेष
आगेके
ब्लॉगमें)
‒‘मूर्ति-पूजा
और नाम-जपकी महिमा’
पुस्तकसे
|