जैसे, हम अपने मकानके
दरवाजेपर खड़े हैं और बाहर सड़कपर बहुत-सी मोटरें,
बग्गियाँ आदमी आदि निकलें तो हम खुशी मनावें कि बहुत अच्छा हुआ
। दूसरे दिन कोई मोटर नहीं आयी, बग्गी नहीं आयी, एक आदमी भी नहीं आया,
सड़क खाली पड़ी है तो हम रोने लग जायँ कि आज बड़ा भारी घाटा लग
गया, हमारे बहुत नुकसान हो गया । बोलो, वह आदमी बुद्धिमान् है क्या ? इसी तरहसे आपकी अवस्था अच्छी आ
गयी, आपके धन आ गया, बेटा-पोता हो गया, मकान हो गया, मोटर हो गयी तो आप राजी हो गये और ये चले गये तो आप नाराज हो
गये‒यह महान् नुकसान है, महान् मूर्खता है । आप परमात्माके
साक्षात् अंश हो और उन तुच्छ चीजोंके अधीन हो गये । ये आने-जानेवाली हैं, इनको
लेकर हम यह समझें कि हम विद्वान् हो गये, हम पण्डित हो गये, हम धनी हो गये । हमारे सुननेवाले आदमी बहुत ज्यादा आ जायँ तो
राजी हो जायँ तो यह महान् मूर्खता है । सुननेवाले आ गये ज्यादा तो क्या फर्क पड़ा ?
कोई नहीं आवे सुननेके लिये तो क्या हो गया?
आपका मूल्य आगन्तुक वस्तुओंके आने और जानेसे बिलकुल
नहीं है । जो नित्य-निरन्तर रहनेवाले परमात्मा हैं, उनकी प्राप्तिसे ही आपका मूल्य
है । आपका आगन्तुक चीजोंसे कोई मूल्य
नहीं है । अगर आप चाहो तो आज इस बातको हटा दो । भगवान्ने गीताजीके आरम्भमें कहा है‒‘आगमापायिनोऽनित्यास्तांस्तितिक्षस्व भारत ।’ (गीता
२ । १४) ये आने-जानेवाले
हैं, इनकी क्या परवाह करते हो ! कितना ही मान हो जाय,
चाहे कितना ही अपमान हो जाय,
कितनी ही निन्दा हो जाय,
चाहे कितनी ही प्रशंसा हो जाय ! कितना ही धन आ जाय,
चाहे कितना चला जाय ! आने-जानेवालोंसे क्या फर्क पड़ेगा ? तो
आदमी ज्यादा आ गये तो क्या हो गया ? और कम आ गये क्या हो गया ?
आपके साथ इनका सम्बन्ध है ही नहीं । ऐसे शरीर रोगी हो गया तो
क्या हो गया ? नीरोग हो गया तो क्या हो गया ? आपके क्या हो गया ?
क्या आप शरीर हो ? क्या शरीर आपके साथ है ? यह आपके साथ रहेगा
? धनके रहने-न-रहनेसे आप अपनी इज्जत-बेइज्जत मानते हो,
इसके सिवा मूर्खता और क्या होती है ? महान् मूर्खता है यही ।
इन चीजोंके आनेसे आप अपनेमें बड़प्पन और चली जानेसे छोटापन मानते हो । कितनी बड़ी गलती
है ! बड़ी भारी गलती है । इसमें शंका हो तो खूब कसकर शंका करो ।
(शेष आगेके ब्लॉगमें)
‒‘भगवत्प्राप्ति सहज है’ पुस्तकसे
|