(गत ब्लॉगसे आगेका)
आने-जानेवाली चीजोंसे अपनेमें फर्क पड़ जाय‒यह महान्
मूर्खता है । ये चीजें तो आने-जानेवाली
हैं । कुटुम्ब भी आने-जानेवाला है, धन भी आने-जानेवाला है । अधिकार,
पद आदि भी आने-जानेवाले हैं । मिनिस्टर बन गये तो फूँक भर गयी
कि हम बड़े हो गये । क्या हो गये तुम ? मूर्खता है सांगोपांग,
एक केश-जितनी भी इसमें सत्यता नहीं है । आप बताओ,
क्या हुआ ? आज हम हिन्दुस्तानके बादशाह बन जायँ और कल तिरस्कारपूर्वक
उतार दे तो क्या इज्जत है इसकी ? और मरना पड़ेगा ही,
सब छूटेगा ही, उस दिन क्या साथमें रहेगा ? इन नाशवान् चीजोंको लेकर आप अपनेमें बड़ापन और ऊँचापन देखते हैं, यह
वास्तवमें कोई इज्जत है ? यह कोई मनुष्यता है ? परमात्माके आप साक्षात् अंश हो,
उसकी प्राप्ति करो तब तो अपनी जगह आ गये,
ठिकानेपर आ गये । नहीं तो ठिकानेसे चूक गये और आने-जानेवाली
चीजोंमें बँध गये । खयालमें आता है कि नहीं ?
शंका हो तो खूब खुलकर करो । हो नहीं सकती शंका ! ठहर नहीं सकती
! टिक नहीं सकती !
अविनाशीके सामने विनाशी चीज क्या मूल्य रखती है ?
उन चीजोंसे राजी और नाराज होते हो । महान् दुष्टता है यह । यह
बड़ी भारी दुष्टता है । इस वास्ते इन आने-जानेवाली चीजोंसे अपनी इज्जत-बेइज्जत मत मानो
। निन्दासे, प्रशंसासे दुःखी और सुखी मत होवो । आपकी इज्जत है नहीं यह ।
निन्दासे नाराज होना भी बेइज्जती है और प्रशंसासे राजी होना भी बेइज्जती है । महान्
फजीती है आपकी । इसके समान फजीती और कोई है ही नहीं । कौन हो आप ?
परमात्माके साक्षात् अंश हो । दो-चार आदमियोंने ठीक कह दिया
तो क्या हो गया और दुनियामात्र बुरा कह दे
तो क्या हो गया ? क्या है यह ? यह कोई मूल्य है क्या ?
यह कोई स्थायी चीज है ?
आपके साथ रहनेवाली है ?
ऐसे जानेवालीको लेकर राजी और नाराज होते हो, सुखी-दुःखी
होते हो । यह महान् मूर्खता है । छोटी-मोटी मूर्खता नहीं है, बड़ी भारी मूर्खता है ।
‘समदुःखसुखः स्वस्थः’‒जो निरन्तर आत्मभावमें स्थित दुःख-सुखको समान समझनेवाला,
मिट्टी, पत्थर और स्वर्णमें समान भाववाला ज्ञानी,
प्रिय तथा अप्रियको एक-सा माननेवाला और अपनी निन्दा-स्तुतिमें
भी समान भाववाला है । जो मान और अपमानमें सम है, मित्र और वैरीके पक्षमें भी सम है
एवं सम्पूर्ण आरम्भोंमें कर्तापनके अभिमानसे रहित है, वह पुरुष गुणातीत कहा जाता है
। (गीता १४ । २४- २५) वह गुणातीत आप हो ! गुणातीत बनते नहीं
हो ! बनी हुई गुणातीत अवस्था टिकेगी नहीं । अगर अभ्यासके द्वारा गुणातीत बनोगे
तो वह गुणातीत होना कोई कामका नहीं है । आप स्वयं गुणातीत हो ! साक्षात् परमात्माके
अंश हो ! आप अपनेको भूल गये । कितनी अवस्थाएँ बदली हैं ! बालक,
जवान, वृद्ध-अवस्था, जाग्रत्, स्वप्न, सुषुप्ति-अवस्था, मान-अपमानकी अवस्था,
निन्दा-स्तुतिकी अवस्था,
घाटे-नफेकी अवस्था‒सब बीती है, पर आप वे-के-वे ही रहे । फिर
भी आने-जानेवाली चीजोंके साथ हाँ-में-हाँ मिलाकर हँसने और रोने लग जाते हो ।
(शेष आगेके ब्लॉगमें)
‒‘भगवत्प्राप्ति सहज है’ पुस्तकसे
|