।। श्रीहरिः ।।

                                                                                                       




           आजकी शुभ तिथि–
मार्गशीर्ष पूर्णिमा, वि.सं.२०७७, बुधवा

अमृतबिन्दु




गया हुआ धन पुनः प्राप्त हो सकता है, पर गया हुआ समय पुनः प्राप्त नहीं होता । धनकी तरह समयको तिजोरीमें बन्द करके भी नहीं रख सकते । अतः हर समय सावधान रहकर समयका सदुपयोग करना चाहिये ।

❇❇❇   ❇❇❇

पैसोंको तो तिजोरीमें बन्द करके रखा जा सकता है, पर समयको बन्द करके नहीं रखा जा सकता । अतः अपने अमूल्य समयको व्यर्थके कामोंमें खर्च नहीं करना चाहिये ।

❇❇❇   ❇❇❇

समयका सदुपयोग न करनेवाला व्यक्ति किसी भी क्षेत्रमें सफल नहीं हो सकता ।

❇❇❇   ❇❇❇

देखनेमें तो ऐसा दीखता है कि समय जा रहा है, पर वास्तवमें शरीर जा रहा है !

❇❇❇   ❇❇❇

विचार करें कि जो समय चला गया, उस समयके सदुपयोगसे हम परमात्मप्राप्तिके मार्गपर कितना आगे बढ़े हैं ?

❇❇❇   ❇❇❇

भगवान्‌से विमुख होनेपर ही मनुष्य करने, जानने और पानेकी कमीका अनुभव करता है ।

❇❇❇   ❇❇❇

परमात्मतत्त्वसे विमुख हुए बिना कोई सांसारिक भोग भोगा ही नहीं जा सकता और रागपूर्वक सांसारिक भोग भोगनेसे मनुष्य परमात्मासे विमुख हो ही जाता है ।

❇❇❇   ❇❇❇

भगवान्‌से विमुख होते ही जीव अनाथ हो जाता है ।

❇❇❇   ❇❇❇

जो जगत्‌को नहीं जानते, वही जगत्‌में फँसते हैं और जो परमात्माको नहीं जानते, वही परमात्मासे विमुख होते हैं ।

❇❇❇   ❇❇❇

संसारसे कुछ लेनेकी इच्छा करते ही हम भगवान्‌से विमुख हो जाते हैं ।

‒ ‘अमृत-बिन्दु’ पुस्तकसे