अपने भीतर अभ्यासके संस्कार पड़े हुए हैं, इसलिये प्रत्येक व्यक्तिके भीतरसे यह
प्रश्न उठता है कि अब क्या करें ? आपने कहा, हमने सुन लिया, अब क्या
करें ?‒यह बाकी रहेगा । अगर तत्काल प्राप्ति चाहते हो तो ‘मैं शरीर नहीं हूँ’‒यह बात
मान लो । एक आदमीने दूसरेसे कहा कि दो और दो कितने होते हैं‒इसका सही उत्तर
दोगे तो सौ रुपये दूँगा । दूसरेने कहा‒चार होते हैं । पहला आदमी बोला कि नहीं होते
! वह बार-बार कहे कि दो और दो चार होते हैं, पर पहला आदमी बार-बार यही कहे कि नहीं
होते ! अब उसको कोई कैसे समझाये ? वह समझना ही नहीं चाहता । आपको इतनी ही बात समझनी है कि मैं शरीर नहीं हूँ । आप ‘घड़ी मेरी है’‒यह तो कहते हैं, पर ‘मैं घड़ी हूँ’‒यह नहीं
कहते । परन्तु शरीरके विषयमें आप ‘शरीर मेरा है’‒यह भी
कहते हैं और ‘मैं शरीर हूँ’‒यह भी कहते हैं । ‘मैं शरीर हूँ’‒यह शरीरके साथ
अभेदभावका सम्बन्ध है और ‘शरीर मेरा है’‒यह शरीरके साथ भेदभावका सम्बन्ध है । आपको
कोई एक बात कहनी चाहिये, चाहे अभेदभावका
सम्बन्ध कहो, चाहे भेदभावका सम्बन्ध कहो । एक ही
शरीरको ‘मैं’ भी कहना और ‘मेरा’ भी कहना गलती है । प्राणी चौरासी लाख योनियोंमें जाता है तो एक शरीरको छोड़ता है, तभी दूसरे
शरीरमें जाता है । जब चौरासी लाख योनियोंके शरीर हमारे साथ नहीं रहे तो फिर यह
शरीर हमारे साथ कैसे रहेगा ? वे शरीर हमारे नहीं हुए तो यह शरीर हमारा कैसे हो
जायगा ? शरीर तो छूटेगा ही । अतः सीधी-सरल बात है कि शरीर मैं नहीं हूँ । इसमें
अभ्यासका काम नहीं है । जबतक
अहंभाव (मैंपन) रहेगा, तबतक बोध नहीं होगा । अहम् मिटनेपर ही ब्राह्मी स्थिति होती
है‒ निर्ममो निरहंकारः स
शान्तिमधिगच्छति ॥ एषा ब्राह्मी स्थितिः पार्थ नैनां प्राप्य विमुह्यति । (गीता २/७१-७२) अहंकार अपरा प्रकृति है और स्वयं परा प्रकृति है । परा प्रकृतिका सम्बन्ध परमात्माके साथ है, अपराके साथ नहीं । अहंकारको पकड़नेसे बोध कैसे होगा ? बहुत वर्ष पहलेकी बात है । एक बार मैं कहा कि ‘अहं ब्रह्मास्मि’ (मैं ब्रह्म हूँ) कहना ठीक नहीं है; ‘अहं ब्रह्मास्ति’ (मैं ब्रह्म है)‒ऐसा कहना चाहिये ! व्याकरणकी दृष्टिसे ऐसा कहना अशुद्ध है; क्योंकि ‘अहम्’ के साथ ‘अस्मि’ ही लगेगा, ‘अस्ति’ नहीं । परन्तु मेरे कहनेका तात्पर्य था कि ‘अहम्’ साथमें रहेगा तो बोध नहीं होगा । ‘अहं नास्ति, ब्रह्म अस्ति’ (मैं नहीं हूँ, ब्रह्म है)‒ऐसा विभाग कर लो तो समझमें आ जायगा । ‘अस्मि’ रहेगा तो अहंकार साथमें रहेगा ही । यह अहंकार अभ्याससे कभी छूटेगा नहीं, चाहे बीसों वर्ष अभ्यास कर लो । यह मार्मिक बात है । |