।। श्रीहरिः ।।

                                                                                                         




           आजकी शुभ तिथि–
पौष कृष्ण द्वितीया, वि.सं.२०७७, शुक्रवा

कामना




नाशवान्‌की चाहना छोड़नेसे अविनाशी तत्त्वकी प्राप्ति होती है ।

❇❇❇   ❇❇❇

ऐसा होना चाहिये, ऐसा नहीं होना चाहिये ‒इसीमें सब दुःख भरे हुए हैं ।

❇❇❇   ❇❇❇

हमारा सम्मान हो‒इस चाहनाने ही हमारा अपमान किया है ।

❇❇❇   ❇❇❇

मनमें किसी वस्तुकी चाह रखना ही दरिद्रता है । लेनेकी इच्छावाला सदा दरिद्र ही रहता है ।

❇❇❇   ❇❇❇

नाशवान्‌की इच्छा ही अन्तःकरणकी अशुद्धि है ।

❇❇❇   ❇❇❇

मनुष्यको कर्मोंका त्याग नहीं करना है, प्रत्युत कामनाका त्याग करना है ।

❇❇❇   ❇❇❇

मनुष्यको वस्तु गुलाम नहीं बनाती, उसकी इच्छा गुलाम बनाती है ।

❇❇❇   ❇❇❇

यदि शान्ति चाहते हो तो कामनाका त्याग करो ।

❇❇❇   ❇❇❇

कुछ भी लेनेकी इच्छा भयंकर दुःख देनेवाली है ।

❇❇❇   ❇❇❇

जिसके भीतर इच्छा है, उसको किसी-न-किसीके पराधीन होना ही पड़ेगा ।

❇❇❇   ❇❇❇

अपने लिये सुख चाहना आसुरी, राक्षसी वृत्ति है ।

❇❇❇   ❇❇❇

जैसे बिना चाहे सांसारिक दुःख मिलता है, ऐसे ही बिना चाहे सुख भी मिलता है । अतः साधक सांसारिक सुखकी इच्छा कभी न करे ।

❇❇❇   ❇❇❇

भोग और संग्रहकी इच्छा सिवाय पाप करानेके और कुछ काम नहीं आती । अतः इस इच्छाका त्याग कर देना चाहिये ।

❇❇❇   ❇❇❇

अपने लिये भोग और संग्रहकी इच्छा करनेसे मनुष्य पशुओंसे भी नीचे गिर जाता है तथा इसकी इच्छाका त्याग करनेसे देवताओंसे भी ऊँचे उठ जाता है ।

❇❇❇   ❇❇❇

जो वस्तु हमारी है, वह हमें मिलेगी ही; उसको कोई दूसरा नहीं ले सकता । अतः कामना न करके अपने कर्तव्यका पालन करना चाहिये ।

❇❇❇   ❇❇❇

जैसा मैं कहूँ, वैसा हो जाय‒यह इच्छा जबतक रहेगी, तबतक शान्ति नहीं मिल सकती ।

❇❇❇   ❇❇❇

मनुष्य समझदार होकर भी उत्पत्ति-विनाशशील वस्तुओंको चाहता है‒यह आश्चर्यकी बात है !

❇❇❇   ❇❇❇

शरीरमें अपनी स्थिति माननेसे ही नाशवान्‌की इच्छा होती है और इच्छा होनेसे ही शरीरमें अपनी स्थिति दृढ़ होती है ।

❇❇❇   ❇❇❇

कुछ चाहनेसे कुछ मिलता है और कुछ नहीं मिलता; परन्तु कुछ न चाहनेसे सब कुछ मिलता है ।

❇❇❇   ❇❇❇

‒ ‘अमृत-बिन्दु’ पुस्तकसे