कुपथ्यजन्य रोगके असाध्य होनेमें कई कारण हो सकते हैं;
जैसे‒१. रोग बहुत पुराना हो जाय, २. रोगी कुपथ्यका सेवन कर ले, ३. जिन
जड़ी-बूटियोंसे दवाइयाँ बनी हों, वे पुरानी हों, ४. रोगीका वैद्यपर और औषधपर
विश्वास न हो, ५. रोगीका खान-पान, आहार-विहार
आदिमें संयम न हो, आदि-आदि । जो रोगी बार-बार तरह-तरहकी दवाइयाँ लेता रहता
है, दवाइयोंका अधिक मात्रामें सेवन करता है, उसको दवाइयोंसे विशेष लाभ नहीं होता;
क्योंकि दवाइयाँ उसके लिये आहाररूप हो जाती हैं । गाँवोंमें रहनेवाले प्रायः दवाई नहीं लेते, पर कभी वे दवाई
लें तो उनपर दवाई बहुत जल्दी असर करती है । जो लोग मदिरा, चाय आदि नशीली वस्तुओंका सेवन करते
हैं, उनकी आँतें खराब हो जाती हैं, जिससे उनके शरीरपर दवाइयाँ असर नहीं करतीं । जो व्यक्ति धर्मशास्त्र और आयुर्वेदशास्त्रके विरुद्ध
खान-पान, आहार-विहार करता है, उसका कुपथ्यजन्य रोग दवाइयोंका सेवन करनेपर भी दूर
नहीं होता । अधिकतर
रोग कुपथ्यसे पैदा होते हैं । कुपथ्यजन्य रोगसे शरीरकी ज्यादा क्षति होती है ।
कुपथ्यका त्याग और पथ्यका सेवन दवाइयोंसे भी
बढ़कर रोग दूर करनेवाला है । इसलिये कहा गया है‒ पथ्ये सति गदार्त्तस्य किमौषधनिषेवणैः । पथ्येऽसति गदार्त्तस्य किमौषधनिषेवणैः ॥ (वैद्यजीवनम् १०) ‘पथ्यसे रहनेपर रोगी व्यक्तिको औषधके सेवनसे
क्या प्रयोजन ? और पथ्यसे न रहनेपर रोगी व्यक्तिको औषधके सेवनसे क्या प्रयोजन ?’ तात्पर्य है कि पथ्यसे रहनेपर रोगी व्यक्तिका
रोग बिना औषध लिये मिट जाता है और पथ्यसे न रहनेपर उसका रोग औषध लेनेपर भी नहीं
मिटता । रोगीके साथ खाने-पीनेसे, रोगीके पात्रमें भोजन करनेसे,
रोगीके आसनपर बैठनेसे, रोगीके वस्त्र आदिको काममें लेनेसे तथा व्यभिचार आदिसे ऐसे
संकर (मिश्रित) रोग हो जाते हैं, जिनकी पहचान करना बड़ा कठिन हो जाता है । जब रोगकी
पहचान ही नहीं होगी तो फिर वैद्यकी दवाई क्या
काम करेगी ? युगके प्रभावसे जड़ी-बूटियोंकी शक्ति क्षीण हो गयी है । कई
दिव्य जड़ी-बूटियाँ लुप्त हो गयी हैं । दवाइयाँ बनानेवाले ठीक ढंगसे दवाइयाँ नहीं
बनाते और पैसोंके लोभमें आकर जिस दवाईमें जो चीज मिलानी चाहिये, उसको न मिलाकर
दूसरी सस्ती चीज मिला देते हैं । अतः वह दवाई वैसी गुणकारी नहीं होती । जो रोगोंके कारण दुःखी रहता है, उसपर रोग ज्यादा असर करते हैं । परन्तु जो भजन-स्मरण करता है, संयमसे रहता है, उसपर रोग ज्यादा असर नहीं करते । चित्तकी प्रसन्नतासे उसके रोग नष्ट हो जाते हैं । |