।। श्रीहरिः ।।



  आजकी शुभ तिथि–
   आषाढ़ शुक्ल चतुर्थी, वि.सं.-२०७९, रविवार

कर्मयोग (भौतिक साधना)



मतलब यह है कि परधर्ममें गुणोंका बाहुल्य भी हो और उसका आचरण भी अच्छी तरहसे किया जाता हो तथा अपने धर्ममें गुणोंकी कमी हो और उसका आचरण भी ठीक तरहसे नहीं बन पाता होतब भी परधर्मकी अपेक्षा स्वधर्म ही श्रेयान्’‒अति श्रेष्ठ है । जैसे पतिव्रता स्त्रीके लिये अपना पति सेव्य हैचाहे वह विगुण ही हो । श्रीरामचरितमानसमें कहे हुए‒

वृद्ध  रोगबस  जड़  धनहीना ।

अंध बधिर क्रोधी अति दीना ॥

‒ये आठों अवगुण अपने पतिमें विद्यमान हों और उसकी सेवा भी सांगोपांग नहीं होती होतथा पर-पति गुणवान् भी हो और उसकी सेवा भी अच्छी तरह की जा सकती होतो भी पत्नीके लिये अपने पतिकी सेवा ही श्रेष्ठ है,वही सेवनीय हैपर-पति कदापि सेवनीय नहीं । उसी प्रकार स्वधर्म ही श्रेयान्’ (श्रेष्ठ) हैपरधर्म कदापि नहीं ।

स्वधर्मे निधन श्रेयः परधर्मो भयावहः ॥

 

‒इससे भगवान्‌ने यह भाव बतलाया है कि कष्टोंकी सीमा मृत्यु है और स्वधर्म-पालनमें यदि मृत्यु भी होती हो तो वह भी परिणाममें कल्याणकारक है । तात्पर्य यह कि परधर्ममें प्रतीत होनेवाले गुणउसके अनुष्ठानकी सुगमता और उससे मिलनेवाले सुखकी कोई कीमत नहीं हैक्योंकि वह परिणाममें महान् भयावह है । बल्कि अपने धर्ममें गुणोंकी कमीअनुष्ठानकी दुष्करता और उसमें होनेवाले कष्ट भी महान् मूल्यवान् हैंक्योंकि वह परिणाममें कल्याणकारक है । फिर जिस स्वधर्ममें गुणोंकी कमी भी न होअनुष्ठान भी अच्छी प्रकार किया जा सकता हो तथा उसमें सुख भी होता होवह सर्वथा श्रेष्ठ है‒इसमें तो कहना ही क्या है ।

उपर्युक्त श्लोककी व्याख्याके अनुसार मनुष्योंको कर्तव्य-कर्मोंका निष्कामभावसे अनुष्ठान करनेमें लग जाना चाहिये ।

नारायण !    नारायण !   नारायण !