Listen स्वधर्म और परधर्म-सम्बन्धी मार्मिक बात परमात्मा और उनका अंश (जीवात्मा) ‘स्वयं’ है तथा प्रकृति और उसका कार्य (शरीर और संसार) ‘अन्य’ है । स्वयंका धर्म ‘स्वधर्म’ और अन्यका धर्म ‘परधर्म’ कहलाता है । अतः सूक्ष्म दृष्टिसे देखा जाय तो निर्विकारता,
निर्दोषता, अविनाशिता, नित्यता, निष्कामता, निर्ममता आदि जितने स्वयंके धर्म हैं, वे सब
‘स्वधर्म’
हैं । उत्पन्न होना, उत्पन्न होकर रहना, बदलना, बढ़ना, क्षीण होना तथा नष्ट होना१ १ .‘जायतेऽस्ति विपरिणमते वर्धतेऽपक्षीयते विनश्यति .......’ (निरुक्त १ । १ । २) । एवं भोग और संग्रहकी इच्छा, मान-बड़ाईकी इच्छा आदि जितने शरीरके,
संसारके धर्म हैं, वे सब ‘परधर्म’ हैं‒‘संसारधर्मैरविमुह्यमानः’ (श्रीमद्भा॰ ११ । २ । ४९) स्वयंमें कभी
कोई परिवर्तन नहीं होता, इसलिये उसका नाश नहीं होता; परन्तु शरीरमें निरन्तर परिवर्तन होता है, इसलिये उसका नाश होता
है । इस दृष्टिसे स्वधर्म अविनाशी और परधर्म नाशवान् है । त्याग (कर्मयोग), बोध (ज्ञानयोग) और प्रेम (भक्ति-योग)‒ये तीनों
ही स्वतःसिद्ध होनेसे स्वधर्म हैं । स्वधर्ममें अभ्यासकी जरूरत नहीं है;
क्योंकि अभ्यास शरीरके सम्बन्धसे होता है और शरीरके सम्बन्धसे होनेवाला सब परधर्म है । योगी होना स्वधर्म है और भोगी होना परधर्म है । निर्लिप्त रहना
स्वधर्म है और लिप्त होना परधर्म है । सेवा करना स्वधर्म है और कुछ भी चाहना परधर्म
है । प्रेमी होना स्वधर्म है और रागी होना परधर्म है । निष्काम,
निर्मम और अनासक्त होना स्वधर्म है एवं कामना,
ममता और आसक्ति करना परधर्म है । तात्पर्य है कि प्रकृतिके सम्बन्धके बिना (स्वयंमें) होनेवाला सब कुछ ‘स्वधर्म’ है
और प्रकृतिके सम्बन्धसे होनेवाला सब कुछ ‘परधर्म’
है । स्वधर्म चिन्मय-धर्म और परधर्म जडधर्म है । परमात्माका अंश (शरीरी) ‘स्व’ है और प्रकृतिका अंश (शरीर) ‘पर’ है । ‘स्व’ के दो अर्थ होते हैं‒एक तो ‘स्वयं’ और दूसरा ‘स्वकीय’ अर्थात् परमात्मा । इस दृष्टिसे अपने स्वरूपबोधकी इच्छा तथा
स्वकीय परमात्माकी इच्छा‒दोनों ही ‘स्वधर्म’ हैं । पुरुष (चेतन)-का धर्म है‒स्वतःसिद्ध स्वाभाविक स्थिति और प्रकृति
(जड)-का धर्म है‒स्वतःसिद्ध स्वाभाविक परिवर्तनशीलता । पुरुषका धर्म
‘स्वधर्म’
और प्रकृतिका धर्म ‘परधर्म’ है । मनुष्यमें दो प्रकारकी इच्छाएँ रहती हैं‒‘सांसारिक’ अर्थात् भोग एवं संग्रहकी इच्छा और
‘पारमार्थिक’
अर्थात् अपने कल्याणकी इच्छा । इसमें भोग और संग्रहकी इच्छा
‘परधर्म’
अर्थात् शरीरका धर्म है; क्योंकि असत् शरीरके साथ सम्बन्ध जोड़नेसे ही भोग और संग्रहकी
इच्छा होती है । अपने कल्याणकी इच्छा ‘स्वधर्म’ है; क्योंकि परमात्माका ही अंश होनेसे स्वयंकी इच्छा परमात्माकी
ही है,
संसारकी नहीं । स्वधर्मका पालन करनेमें मनुष्य स्वतन्त्र है;
क्योंकि अपना कल्याण करनेमें शरीर,
इन्द्रियाँ, मन, बुद्धि आदिकी आवश्यकता नहीं है,
प्रत्युत इनसे विमुख होनेकी आवश्यकता है । परंतु परधर्मका पालन
करनेमें मनुष्य परतन्त्र है; क्योंकि इसमें शरीर, इन्द्रियाँ, मन, बुद्धि, देश, काल, वस्तु, व्यक्ति आदिकी आवश्यकता है । शरीरादिकी सहायताके बिना
परधर्मका पालन हो ही नहीं सकता । स्वयं परमात्माका अंश है और शरीर संसारका अंश है । जब मनुष्य
परमात्माको अपना मान लेता है तब यह उसके लिये ‘स्वधर्म’ हो जाता है, और जब शरीर-संसारको अपना मान लेता है, तब यह उसके लिये
‘परधर्म’
हो जाता है, जो कि शरीर-धर्म है । जब मनुष्य शरीरसे अपना सम्बन्ध न मानकर
परमात्मप्राप्तिके लिये साधन करता है, तब वह साधन उसका ‘स्वधर्म’ होता है । नित्यप्राप्त परमात्माका अथवा अपने स्वरूपका अनुभव
करानेवाले सब साधन ‘स्वधर्म’ हैं और संसारकी ओर ले जानेवाले सब कर्म
‘परधर्म’
हैं । इस दृष्टिसे कर्मयोग, ज्ञानयोग और भक्तियोग‒तीनों ही योगमार्ग मनुष्यमात्रके
‘स्वधर्म’
हैं । इसके विपरीत शरीरसे अपना सम्बन्ध मानकर भोग और संग्रहमें
लगना मनुष्यमात्रका ‘परधर्म’ है । स्थूल, सूक्ष्म और कारण‒तीनों शरीरोंसे किये जानेवाले तीर्थ,
व्रत, दान, तप, चिन्तन, ध्यान, समाधि आदि समस्त शुभ-कर्म सकामभावसे अर्थात् अपने लिये करनेपर
‘परधर्म’ हो जाते हैं और निष्कामभावसे अर्थात् दूसरोंके लिये करनेपर ‘स्वधर्म’ हो जाते हैं । कारण कि स्वरूप निष्काम है और सकामभाव प्रकृतिके
सम्बन्धसे आता है । इसलिये कामना होनेसे परधर्म होता है । स्वधर्म मुक्त करनेवाला और
परधर्म बाँधनेवाला होता है । मनुष्यका खास काम है‒परधर्मसे विमुख होना और स्वधर्मके
सम्मुख होना । ऐसा केवल मनुष्य
ही कर सकता है । स्वधर्मकी सिद्धिके लिये ही मनुष्य-शरीर मिला है । परधर्म तो अन्य
योनियोंमें तथा भोगप्रधान स्वर्गादि लोकोंमें भी है । स्वधर्ममें मनुष्यमात्र सबल,
पात्र और स्वाधीन है तथा परधर्ममें मनुष्यमात्र निर्बल,
अपात्र और पराधीन है । प्रकृतिजन्य
वस्तुकी कामनासे अभावका दुःख होता है और वस्तुके मिलनेपर उस वस्तुकी पराधीनता होती
है, जो कि ‘परधर्म’
है । परन्तु प्रकृतिजन्य वस्तुओंकी कामनाओंका नाश होनेपर अभाव और पराधीनता सदाके लिये
मिट जाती है, जो कि ‘स्वधर्म’ है । इस स्वधर्ममें स्थित रहते हुए कितना ही कष्ट आ जाय,
यहाँतक कि शरीर भी छूट जाय, तो भी वह कल्याण करनेवाला है । परन्तु परधर्मके सम्बन्धमें सुख-सुविधा
होनेपर भी वह भयावह अर्थात् बारम्बार जन्म-मरणमें डालनेवाला है । संसारमें जितने भी दुःख, शोक, चिन्ता आदि हैं, वे सब परधर्मका आश्रय लेनेसे ही हैं । परधर्मका आश्रय छोड़कर
स्वधर्मका आश्रय लेनेसे सदैव, सर्वथा, सर्वदा रहनेवाले आनन्दकी प्राप्ति हो जाती है,
जो कि स्वतःसिद्ध है । परिशिष्ट भाव‒साधक जन्म और कर्मके अनुसार ‘स्व’ को अर्थात् अपनेको जो मानता है,
उसका धर्म (कर्तव्य) उसके लिये ‘स्वधर्म’ है और जो उसके लिये निषिद्ध है,
वह ‘परधर्म’ है, जैसे, साधक अपनेको किसी वर्ण और आश्रमका मानता है तो उस वर्ण और आश्रमका
धर्म उसके लिये स्वधर्म है । वह अपनेको विद्यार्थी या अध्यापक मानता है तो पढ़ना या
पढ़ाना उसके लिये स्वधर्म है । वह अपनेको सेवक, जिज्ञासु या भक्त मानता है तो सेवा,
जिज्ञासा या भक्ति उसके लिये स्वधर्म है । जिसमें दूसरेके अहितका,
अनिष्टका भाव होता है, वह चोरी, हिंसा आदि कर्म किसीके भी स्वधर्म नहीं हैं,
प्रत्युत कुधर्म अथवा अधर्म हैं२
। २.प्रत्येक धर्ममें कुधर्म, अधर्म और परधर्म‒ये तीनों होते हैं ।
दूसरेके अनिष्टका भाव,
कूटनीति आदि ‘धर्ममें कुधर्म’ है । यज्ञमें पशुबलि देना आदि ‘धर्ममें अधर्म’ है । जो अपने लिये निषिद्ध है, ऐसा दूसरे
वर्ण, आश्रम आदिका धर्म ‘धर्ममें परधर्म’ है । कुधर्म, अधर्म और परधर्म‒इन तीनोंसे कल्याण नहीं
होता । कल्याण
उस धर्मसे होता है, जिसमें अपने स्वार्थ तथा अभिमानका त्याग एवं दूसरेका वर्तमानमें
और भविष्यमें हित होता हो । निष्कामभावसे दूसरेके हितके लिये कर्म करना (कर्मयोग) स्वधर्म
है । स्वधर्मको ही गीतामें सहज कर्म, स्वकर्म और स्वभावज कर्म नामसे कहा गया है । कर्तव्यके विरुद्ध कर्म करना ही अकर्तव्य है और कर्तव्यका पालन
न करना भी अकर्तव्य है (गीता‒दूसरे अध्यायका तैंतीसवाँ श्लोक) । गीता-प्रबोधनी व्याख्या‒वर्ण, आश्रम आदिके अनुसार निष्कामभावसे अपने-अपने कर्तव्यका
पालन करना मनुष्यका ‘स्वधर्म’ है और जो उसके लिये निषिद्ध है, वह ‘परधर्म’ है । जिनमें दूसरेके अहितका भाव होता
है, वे चोरी, हिंसा आदि किसीके भी स्वधर्म नहीं हैं, प्रत्युत कुधर्म अथवा अधर्म हैं ।
प्रत्येक धर्ममें कुधर्म, अधर्म और परधर्म‒ये तीनों रहते हैं; जैसे‒दूसरेके अनिष्टका भाव, कूटनीति आदि ‘धर्ममें कुधर्म’ है । यज्ञमें पशुबलि देना आदि ‘धर्ममें अधर्म’ है । जो अपने लिये निषिद्ध है, ऐसा दूसरे वर्ण, आश्रम आदिका धर्म ‘धर्ममें परधर्म’ है । कुधर्म, अधर्म और परधर्मसे कल्याण नहीं होता
। कल्याण उस धर्मसे होता है, जिसमें अपने स्वार्थ तथा अभिमानका त्याग
और दूसरेका वर्तमानमें और भविष्यमें हित होता हो । രരരരരരരരരര |