(गत ब्लॉगसे आगेका)
प्रश्न‒जब माता-पिताकी सेवाका इतना माहात्म्य है तो फिर उनकी
सेवाको छोड़कर मनुष्य साधु-संन्यासी क्यों हो जाते हैं ?
उत्तर‒जैसे कोई मर जाता
है तो वह माता-पिताकी सेवाको छोड़कर ही मरता है, पर वह दोषका भागी नहीं होता, ऐसे ही जिसको
संसारसे असली वैराग्य हो जाता है, वह दोषका भागी नहीं होता । इसी
तरह जो सर्वथा भगवान्के शरण हो जाता है, उसको भी कोई दोष नहीं लगता; क्योंकि उसपर
किसीका भी ऋण नहीं रहता‒
देवर्षिभूताप्तनृणां
पितॄणां न किंकरो नायमृणी च राजन् ।
सर्वात्मना यः
शरणं शरण्यं गतो मुकुन्द परिहत्य कर्तम् ॥
(श्रीमद्भा॰ ११
। ५ । ४१)
‘राजन् ! जो सब कामोंको छोड़कर सम्पूर्णरूपसे शरणागतवत्सल भगवान्की शरणमें आ जाता
है, वह देव, ऋषि, प्राणी, कुटुम्बीजन और पितृगण‒इनमेंसे किसीका
भी ऋणी और सेवक नहीं रहता ।’
तात्पर्य
है कि जो मनुष्यजन्मके वास्तविक ध्येय भगवान्में लगा है उसके द्वारा यदि माता-पिताकी
सेवाका, परिवारका
त्याग हो जाय तो उसको दोष नहीं लगता ।
प्रश्न‒दो-चार लड़के हों और उनमेंसे कोई साधु-संन्यासी बन जाय तो कोई बात नहीं, पर किसीका एक ही लड़का हो, वह अगर साधु-संन्यासी बन जाय तो उसके माता-पिता किसके
सहारे जियें ?
उत्तर‒उस लड़केको चाहिये
कि जबतक माता-पिता हैं, तबतक उनकी सेवा करता रहे, उनको छोड़े नहीं; क्योंकि भगवत्प्राप्तिमें
साधु होना कोई कारण नहीं है, प्रत्युत संसारसे वैराग्य और
भगवान्में प्रेम होना ही कारण है । अतः वह माता-पिताकी सेवा करते हुए ही भजन-स्मरण
करे तो उसके लिये भगवत्प्राप्ति होनेमें कोई बाधा नहीं है, प्रत्युत माता-पिताकी
प्रसन्नतासे भगवत्प्राप्तिमें सहायता ही मिलेगी । तात्पर्य है कि माता-पिताके ऋणको
अदा किये बिना उनका त्याग नहीं करना चाहिये । परन्तु तीव्र वैराग्य हो जाय, भगवान्के चरणोंमें
अनन्य प्रेम हो जाय, ऐसी अवस्थामें माता-पिताकी सेवा छूट जाय तो उसको दोष नहीं
लगेगा ।
जो घरमें बैठा
है, पर माँ-बापकी
सेवा नहीं करता केवल अपने स्त्री-पुत्रोंके पालनमें ही लगा है, उसको दोष (पाप)
लगेगा ही । ऐसे ही जो माँ-बापको, घर-परिवारको छोड़कर साधु बना है
और मकान, आश्रम बनाता है, रुपये इकट्ठा
करता है चेला-चेली बनाता है, ऐश-आराम करता है, उसको माँ-बापकी
सेवा न करनेका पाप लगेगा ही ।
(शेष आगेके ब्लॉगमें)
‒ ‘गृहस्थमें
कैसे रहें ?’ पुस्तकसे
|