।। श्रीहरिः ।।


आजकी शुभ तिथि
माघ कृष्ण सप्तमी, वि.सं.२०७३, गुरुवार
अभिमान


स्वार्थ और अभिमानका त्याग किये बिना मनुष्य श्रेष्ठ नहीं बन सकता ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
जहाँ जातिका अभिमान होता है, वहाँ भक्ति होनी बड़ी कठिन है; क्योंकि भक्ति स्वयंसे होती है, शरीरसे नहीं । परन्तु जाति शरीरकी होती है, स्वयंकी नहीं ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
जबतक स्वार्थ और अभिमान हैं, तबतक किसीके भी साथ प्रेम नहीं हो सकता ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
अभिमानी आदमीसे सेवा तो कम होती है, पर उसको पता लगता है कि मैंने ज्यादा सेवा की । परन्तु निरभिमानी आदमीको पता तो कम लगता है, पर सेवा ज्यादा होती है ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
बुद्धिमानीका अभिमान मूर्खतासे पैदा होता है ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
जो चीज अपनी है, उसका अभिमान नहीं होता और जो चीज अपनी नहीं है, उसका भी अभिमान नहीं होता । अभिमान उस चीजका होता है, जो अपनी नहीं है, पर उसको अपनी मान लिया ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
जितना जानते हैं, उसीको पूरा मानकर जानकारीका अभिमान करनेसे मनुष्य ‘नास्तिक’ बन जाता है । जितना जानते हैं, उसमें सन्तोष न करनेसे तथा जानकारीका अभाव खटकनेसे मनुष्य ‘जिज्ञासु’ बन जाता है ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
जिन सम्प्रदाय, मत, सिद्धान्त, ग्रन्थ, व्यक्ति आदिमें अपने स्वार्थ और अभिमानके त्यागकी मुख्यता रहती है, वे महान् श्रेष्ठ होते हैं । परन्तु जिनमें अपने स्वार्थ और अभिमानकी मुख्यता रहती है, वे महान् निकृष्ट होते हैं ।


  (शेष आगेके ब्लॉगमें)
‒‘अमृतबिन्दु’ पुस्तकसे