।। श्रीहरिः ।।


आजकी शुभ तिथि
माघ कृष्ण नवमी, वि.सं.२०७३, शनिवार
उद्देश्य


(गत ब्लॉगसे आगेका)

जब साधकका एकमात्र उद्देश्य परमात्मप्राप्तिका हो जाता है, तब उसके पास जो भी सामग्री (वस्तु परिस्थिति आदि) होती है, वह सब साधनरूप (साधन-सामग्री) हो जाती है ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
एक परमात्मप्राप्तिका दृढ़ उद्देश्य होनेसे अन्तःकरणकी जितनी शीघ्र और जैसी शुद्धि होती है, उतनी शीघ्र और वैसी शुद्धि अन्य किसी अनुष्ठानसे नहीं होती ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
इन्द्रियोंके द्वारा भोग तो पशु भी भोगते हैं, पर उन भोगोंको भोगना मनुष्य-जीवनका उद्देश्य नहीं है । मनुष्य-जीवनका उद्देश्य तो सुख-दुःखसे रहित तत्त्वको प्राप्त करना है ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
कर्मयोग, ज्ञानयोग, ध्यानयोग, भक्तियोग आदि सभी साधनोंमें एक दृढ़ निश्चय या उद्देश्यकी बड़ी आवश्यकता है । यदि अपने कल्याणका उद्देश्य ही दृढ़ नहीं होगा तो साधनसे सिद्धि कैसे मिलेगी ?
ᇮ     ᇮ     ᇮ
एक परमात्मप्राप्तिका उद्देश्य होनेपर कोई भी साधन छोटा-बड़ा नहीं होता ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
वास्तवमें परमात्मप्राप्तिके सिवाय मनुष्य-जीवनका अन्य कोई प्रयोजन है ही नहीं । आवश्यकता केवल इस प्रयोजन या उद्देश्यको पहचानकर इसे पूरा करनेकी है ।
ᇮ     ᇮ     ᇮ
उद्देश्य मनुष्यकी प्रतिष्ठा है । जिसका कोई उद्देश्य नहीं है, वह वास्तवमें मनुष्य कहलाने योग्य नहीं है ।
उन्नति
जो वस्तु, परिस्थिति आदि अभी नहीं है, उसको प्राप्त करनेमें अपनी उन्नति, सफलता या चतुराई मानना महान् मूल है । जो वस्तु अभी नहीं है, वह मिलनेके बाद भी सदा नहीं रहेगी‒यह नियम है । जो सदासे है और सदा रहेगी, ऐसी वस्तु (परमात्मतत्त्व) को प्राप्त करनेमें हो वास्तविक उन्नति, सफलता या चतुराई है ।

ᇮ     ᇮ     ᇮ

  (शेष आगेके ब्लॉगमें)
‒‘अमृतबिन्दु’ पुस्तकसे