नामकी तो अपार असीम महिमा है । वह नाम हर समय लिया जा सकता है । काम-धन्धा करते
हुए, उठते-बैठते, सोते-जागते, खाते-पीते आदि हर समयमें भगवान्का नाम लिया जा सकता है । चैतन्य
महाप्रभु कहते हैं‒भगवान्ने नाममें अपनी पूरी-की-पूरी शक्ति (महिमा) रख दी है और इसमें
विलक्षणता यह है कि इसके लेनेमें कोई समय नहीं बाँधा गया है कि अमुक समयमें नाम ले
सकते हो, उसके सिवाय नहीं, प्रत्युत भगवान्ने तो नाम लेनेमें सब समय छूट दे रखी है । नामको
तो सुबह, शाम, दोपहर, रात्रि‒हर समय ले सकते हैं‒
नाम्नामकारि बहुधा निजसर्वशक्ति-
स्तत्रार्पितानियमितः
स्मरणे न कालः ।
एतादृशी तव कृपा भगवन्ममापि
दुर्दैवमीदृशमिहाजनि
नानुरागः ॥
कई लोग कहते हैं कि क्या करें, हमारे नाम लेना लिखा नहीं है । सज्जनो ! अभी नाम-जप करके नाम
लिखा लो, इसमें देरीका काम नहीं है । इसका दफ्तर हर समय खुला है,
कभी करो । दिनमें, रातमें, सुबहमें, शाममें, सम्पत्तिमें, विपत्तिमें, सुखमें, दुःखमें आप भगवान्का नाम लें तो अभी लिखा जायगा और नामकी पूँजी
हो जायगी । अब नामको भूल न जायँ, इसका खयाल रखना है । उसके लिये एक उपाय बतायें । आपलोग
ध्यान देकर सुनें । आपलोग मन-ही-मन भगवान्को प्रणाम करके
उनसे यह प्रार्थना करें‒‘हे नाथ ! मैं आपको भूलूँ नहीं, हे
प्रभो ! आपको मैं भूलूँ नहीं’‒ऐसा मिनट-मिनट, आधे-आधे
मिनटमें आप कहते रहो । नींद खुले तबसे लेकर गाढ़ी नींद न आ जाय तबतक ‘हे प्रभो ! आपको
मैं भूलूँ नहीं ।’ ऐसा कहते रहो । राम-राम-राम कहते हुए साथमें कह दें‒‘हे
नाथ ! मैं भूलूँ नहीं ।’
जब आप राम-राम-राम कह रहे हैं, राम-राम-राम कहते हुए भी मनसे दूसरी बात याद आ जाती है,
उस समय हम भगवान्को भूल जाते हैं तो भगवान्से कहो‒‘हे नाथ ! मैं भूलूँ नहीं, हे
प्रभो ! भूलूँ नहीं । हे नाथ ! मैं आपका नाम लेता रहूँ और आपको भूलूँ नहीं ।’
भगवान्से ऐसी प्रार्थना करते रहो तो भगवान्की कृपासे यह भूल
मिट जायगी । भजन होने लगेगा । फिर अखण्ड भजन होगा,
अखण्ड ! ‘ताली लागी नामसे और पड्यो
समँदसे सीर’ भगवान्के नामकी धुन लग जायगी । फिर आपको भीतर स्मरण करनेका
उद्योग नहीं करना पड़ेगा । स्वतः ही भगवान्की कृपासे भजन चलेगा । परन्तु पहले आप नाम
लेनेकी चेष्टा करो और भगवान्से प्रार्थना करो ।
कोई १९६०‒६५ विक्रम संवत्की बात होगी,
हमें मिति ठीक याद नहीं है । मैंने एक सन्तका पत्र पढ़ा था,
जो कि उन्होंने अपने प्रेमीके प्रति दिया हुआ था । छोटा कार्ड
था । पहले छोटा कार्ड हुआ करता था । एक-दो पैसेके कार्डमें मैंने समाचार पढ़ा था । अपने
सेवकके प्रति लिखा था‒‘एक नाम छूट जाय, इतना
काल‒समय अगर खाली चला जाय, तो ब्याहा हुआ बड़ा बेटा मरे, उससे
भी ज्यादा शोक होना चाहिये ।’ राम ! राम ! राम ! गजब हो गया ! यह लिखा था उसमें ।
|