।। श्रीहरिः ।।

                                                                                            




           आजकी शुभ तिथि–
मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी, वि.सं.२०७७, शनिवा
भगवत्प्राप्ति


भगवान्‌के दर्शनके लिये क्या करें ? भगवान्‌के नामका जप करें और भगवान्‌से प्रार्थना करें कि ‘हे नाथ ! मैं आपको भूलूँ नहीं’ तो इससे भगवान्‌में प्रेम हो जायगा और प्रेम होनेसे भगवान्‌ प्रकट हो जायँगे ।

❇❇❇   ❇❇❇

जबतक अपने लिये कुछ भी ‘करने’ और ‘पाने’ की इच्छा रहती है, तबतक नित्यप्राप्त परमात्मतत्त्वका अनुभव नहीं हो सकता ।

❇❇❇   ❇❇❇

भगवत्प्राप्ति केवल उत्कट अभिलाषासे होती है । उत्कट अभिलाषा जाग्रत्‌ न होनेमें मुख्य कारण सांसारिक भोगोंकी कामना ही है ।

❇❇❇   ❇❇❇

सत्ययुग आदिमें बड़े-बड़े ऋषियोंको जो भगवान्‌ प्राप्त हुए थे, वे ही आज कलियुगमें भी सबको प्राप्त हो सकते हैं ।

❇❇❇   ❇❇❇

भोगोंकी प्राप्ति सदाके लिये नहीं होती और सबके लिये नहीं होती । परन्तु भगवान्‌की प्राप्ति सदाके लिये होती है और सबके लिये होती है ।

❇❇❇   ❇❇❇

परमात्माकी प्राप्तिमें भावकी प्रधानता है, क्रियाकी नहीं ।

❇❇❇   ❇❇❇

भगवान्‌ हठसे नहीं मिलते, प्रत्युत सच्ची लगनसे मिलते हैं ।

❇❇❇   ❇❇❇

परमात्माकी प्राप्तिमें मनुष्यके पारमार्थिक भाव, आचरण आदिकी मुख्यता है, जाति या वर्णकी मुख्यता नहीं ।

❇❇❇   ❇❇❇

परमात्मप्राप्तिमें विवेक, भाव और वैराग्य (रागका त्याग) जितना मूल्यवान् है, उतनी क्रिया मूल्यवान् नहीं है ।

❇❇❇   ❇❇❇

जब प्रत्येक क्रियाका आदि-अन्त होता है तो फिर उसका फल कैसे अनन्त होगा ? अतः अनन्त तत्त्व (परमात्मा) क्रियासाध्य नहीं है ।

❇❇❇   ❇❇❇

परमात्मप्राप्तिकी उत्कट अभिलाषा होनेसे एक विरहाग्नि उत्पन्न होती है, जो अनन्त जन्मोंके पापोंका नाश करके परमात्मप्राप्ति करा देती है ।

❇❇❇   ❇❇❇

परमात्मप्राप्तिकी उत्कट अभिलाषा न होनेमें खास कारण है‒सांसारिक सुखकी इच्छा, आशा और भोग ।

❇❇❇   ❇❇❇

कोई चीज समानरूपसे सबको मिल सकती है तो वह परमात्मा ही है । परमात्माके सिवाय कोई भी चीज समानरूपसे सबको नहीं मिल सकती ।

❇❇❇   ❇❇❇

हम परमात्माके सिवाय और कुछ प्राप्त कर ही नहीं सकते, जो प्राप्त करेंगे, वह सब ‘नहीं’ में चला जायगा ।

❇❇❇   ❇❇❇

‒ ‘अमृत-बिन्दु’ पुस्तकसे