सात्त्विक मनुष्यकी पूर्वसंस्कार आदिके कारण राजस-तामस भोजनकी
इच्छा हो जानेपर भी वह इच्छा राजस-तामस पदार्थोंका सेवन करनेके लिये बाध्य नहीं करती;
क्योंकि उसमें सत्त्वगुणकी प्रधानता रहनेसे विवेक जाग्रत् रहता
है । इतना ही नहीं, सात्त्विक पदार्थ स्वाभाविक प्रिय होनेपर भी उसमें सात्त्विक
पदार्थोंकी प्रबल इच्छा नहीं रहती । तीव्र वैराग्य होनेपर तो
सात्त्विक पदार्थोंकी भी उपेक्षा हो जाती है । राजस मनुष्यमें
शरीरको पुष्ट एवं ठीक रखनेवाले सात्त्विक तथा तामस पदार्थोंकी इच्छा हो जाती है । रागकी
प्रधानता होनेसे यह इच्छा उन पदार्थोंका सेवन करनेके लिये उसको बाध्य कर देती है ।
तामस मनुष्यमें भी सात्त्विक-राजस मनुष्योंके संगसे सात्त्विक-राजस पदार्थोंके सेवनकी
इच्छा (रुचि) हो जाती है; परन्तु मोह-मूढ़ताकी प्रधानता होनेसे इस इच्छाका उसपर विशेष असर
नहीं होता । सात्त्विक मनुष्य भी अगर सात्त्विक पदार्थों (भोजन)-का रागपूर्वक
अधिक मात्रामें सेवन करेगा,
तो वह भोजन राजस हो जायगा,
जो परिणाममें दुःख, शोक, एवं रोगोंको देनेवाला हो जायगा । अगर वह लोभमें आकर अधिक मात्रामें
पदार्थोंका सेवन करेगा तो वह सात्त्विक भोजन भी तामस हो जायगा,
जो अधिक निद्रा, आलस्यमें लगा देगा । राजस मनुष्य भी अगर राजस भोजनको रागपूर्वक करेगा तो परिणाममें
रोग,
पेटमें जलन आदि होंगे । अगर वह उन्हीं पदार्थोंका सेवन अधिक
मात्रामें करेगा तो जलन, दुःख, रोग आदिके साथ-साथ निद्रा, आलस्य आदि भी बढ़ जायँगे । अगर वह विवेक-विचारसे उसी भोजनको थोड़ी
मात्रामें करेगा तो उसका परिणाम राजस (दुःख, शोक आदि) न होकर सात्त्विक होगा अर्थात् अन्तःकरणमें निर्मलता,
शरीरमें हल्कापन, ताजगी आदि होंगे । निद्रा कम आयेगी,
आलस्य नहीं आयेगा; क्योंकि उसने युक्ताहार किया है । तामस मनुष्य अगर तामस भोजनको मोहपूर्वक करेगा तो तामसी वृत्तियाँ
ज्यादा पैदा होंगी । अगर उसी भोजनको वह थोड़ी मात्रामें करेगा तो वैसी वृत्तियाँ पैदा
नहीं होंगी, सामान्य वृत्तियाँ रहेगी अर्थात् अधिक मोहित करनेवाली वृत्तियाँ नहीं होंगी । भोजनके पदार्थ सात्त्विक होनेपर भी अगर वे न्याययुक्त एवं सच्ची
कमाईके नहीं होंगे, प्रत्युत निषिद्ध रीतिसे पैदा किये होंगे,
तो उनका नतीजा अच्छा नहीं होगा । वे कुछ-न-कुछ राजस-तामसी वृत्तियाँ पैदा करेंगे,
जिससे पदार्थोंमें राग बढ़ेगा, निद्रा-आलस्य भी ज्यादा होंगे । अतः भोजनके पदार्थ सात्त्विक
हों,
सच्ची कमाईके हों, पवित्रतापूर्वक बनाये जायँ और भगवान्को भोग लगाकर शान्तिपूर्वक
थोड़ी मात्रामें पाये जाये तो उनका नतीजा बहुत ही अच्छा होता है । राजस भोजन न्याययुक्त और सच्ची कमाईका होनेपर भी तत्काल तो
भोजनका ही असर होगा अर्थात् पेटमें जलन आदि होंगे । कारण कि भोज्य पदार्थोंका शरीरके
साथ ज्यादा सम्बन्ध होता है । परन्तु भोजन सच्ची कमाईका होनेसे परिणाममें वृत्तियों
अच्छी बनेंगी और राजसी वृत्तियाँ ज्यादा देर नहीं ठहरेंगी । वृत्तियोंमें शोक,
चिन्ता आदिकी तीव्रता नहीं रहेगी,
शान्ति रहेगी ।
तामस भोजन सच्ची कमाईका होनेपर भी तामसी वृत्तियाँ तो बनेंगी
ही । हाँ, सच्ची कमाईका होनेसे तामसी वृत्तियोंका स्थायित्व नहीं रहेगा,
कभी-कभी सात्त्विक वृत्तियाँ भी आ जायँगी । |