(३) पशु-पक्षी आदिकी योनियोंसे आये प्राणी;
और (४) नरकोंसे
आये प्राणी‒पशु-पक्षी आदिकी
योनियोंमें तथा नरकोंमें गये हुए प्राणी कभी भगवान्की अहैतुकी कृपासे फिर मनुष्यलोकमें
आ जाते हैं । उनको भगवान् सम्पूर्ण जन्मोंका अन्त करनेवाला यह मनुष्यशरीर
देकर पूरी स्वतन्त्रता देते हैं कि वे चाहे जो कुछ कर सकते हैं और चाहे जहाँ जा सकते
हैं । तात्पर्य है कि वे सकामभावसे शुभकर्म करके स्वर्गादि लोकोंमें जा सकते हैं (२
। ४२-४३; ७ । २०-२२; ९ । २०) अथवा अशुभ (पाप) कर्म करके चौरासी लाख योनियों तथा नरकोंमें
जा सकते हैं (१६ । १६, १९-२०) अथवा विवेक-विचारके द्वारा जड़तासे सम्बन्ध-विच्छेद करके
मुक्त हो सकते हैं (१३ । ३४) अथवा निष्कामभावपूर्वक अपने कर्तव्य-कर्मका पालन करके
परमात्मतत्त्वको प्राप्त हो सकते हैं (२ । ५१; ५ । १२) अथवा भगवान्की शरण होकर भगवान्को
प्राप्त हो सकते हैं (१८ । ५६); इतना ही नहीं,
भगवान् स्वयं उनका संसार-सागरसे उद्धार करनेवाले बन जाते हैं
(१२ । ७)[*] । तात्पर्य यह हुआ कि मनुष्य-जन्ममें जितने भी जीव आते हैं,
वे सभी अपना उद्धार अथवा पतन करनेमें स्वतन्त्र हैं,
परतन्त्र नहीं हैं । (५) भगवत्प्राप्त महापुरुष‒जो जीव भगवान्को प्राप्त हो गये हैं,
भगवद्धाममें गये हैं, वे भी भगवान्की इच्छासे अन्य जीवोंका उद्धार करनेके लिये कारकपुरुषके
रूपमें इस मनुष्यलोकमें आते हैं । उनका मनुष्यलोकमें जन्म लेना कर्मोंके परवश नहीं
होता । वे स्वयं श्रेष्ठ आचरण करके लोगोंको अच्छे कर्मोंमें लगाते हैं अथवा अपने वचनोंके
द्वारा लोगोंको सही रास्ता बताते हैं (३ । २१) । इस प्रकार अपना कार्य पूरा करके वे
फिर भगवान्के पास चले जाते हैं । (६) भगवान्के नित्य परिकर‒जब भगवान् साधु पुरुषोंकी रक्षा,
दुष्टोंका विनाश और धर्मकी स्थापना करनेके लिये मनुष्यलोकमें
आते हैं (४ । ८), तब भगवद्धाममें रहनेवाले भगवान्के नित्य परिकर (पार्षद) भी भगवान्के
साथ उनके सखा आदिके रूपमें इस मनुष्यलोकमें आते हैं । वे यहाँ भगवान्के साथ ही रहते
हैं,
खाते-पीते हैं, खेलते हैं, उनको सुख पहुँचाते हैं । जब भगवान् अपने अवतारकी लीला समाप्त
करते हैं और अन्तर्धान हो जाते हैं, तब वे पार्षद भी शरीर छोड़कर उनके साथ भगवद्धाममें चले जाते
हैं ।
[*] (क) भगवान्ने कृपा करके जीवको शुभकर्मोंका फल भुगताकर,
शुद्ध करके अपनी गोदमें लेनेके लिये स्वर्गादि लोकोंकी रचना
की,
अशुभकर्मोंका फल भुगताकर, शुद्ध करके अपनी गोदमें लेनेके लिये चौरासी लाख योनियों और नरकोंकी
रचना की,
और अनुकूलता-प्रतिकूलताके द्वारा शुभ-अशुभ कर्मोंको समाप्त करके
अपनी गोदमें लेनेके लिये मनुष्ययोनिकी रचना की । मनुष्ययोनिमें भगवान्ने जीवको अपनी
प्राप्तिकी, जन्म-मरणसे मुक्त होनेकी पूरी स्वतन्त्रता दी है मनुष्ययोनिमें यह जीव
जीते-जी भगवान्को प्राप्त कर सकता है और जीते-जी होश न आये तो अन्तसमयमें भी भगवान्को
याद करके उन्हें प्राप्त कर सकता है (८ । ५) । (ख) इस मनुष्यलोकमें जीवोंका जहाँ-कहीं,
जिस-किसी योनिमें जन्म होता है, वह प्रायः ऋणानुबन्ध (लेन-देनके
सम्बन्ध)-से ही होता है । तात्पर्य यह है कि किसीसे लेनेके लिये और किसीकी देनेके लिये
आपसके सम्बन्धको लेकर ही सम्पूर्ण जीवोंका जन्म होता है । मनुष्य केवल दूसरों हितके
लिये कर्तव्य-कर्म करके शुभ-अशुभ कर्मोंसे अर्थात् ऋणानुबन्धसे मुक्त हो सकता है
(४ । २३) अथवा सत्-असत्के विवेकद्वारा अपने स्वरूपमें स्थित होकर सम्पूर्ण पापोंसे
अर्थात् ऋणानुबन्धसे मुक्त हो सकता है (४ । ३६) अथवा भगवान्की शरण होकर सम्पूर्ण
पापोंसे अर्थात् ऋणानुबन्धसे मुक्त हो सकता है (१८ । ६६) । इस ऋणानुबन्धसे मुक्त होनेके
लिये मनुष्यके सिवाय दूसरे प्राणी असमर्थ हैं, क्योंकि उनमें इसकी योग्यता नहीं है और अधिकार भी नहीं है;
परतु मनुष्य इसमें सर्वथा स्वतन्त्र है,
सबल है । |