आज दिनतकके समयमें हमने जो संग्रह किया है, उस
संग्रहके बदलेमें हमारा गया हुआ समय मिलेगा क्या ? नहीं
मिलेगा । ऐसे समय बरबाद न हो, इसके लिये आजसे ही विशेषतासे सावधान हो जायँ । हम
विशेष सावधान तभी हो सकते हैं, जब निर्णय करके आयें कि हम क्या चाहते हैं । यदि हम रुपये-पैसे चाहते हैं,
मान-बड़ाई चाहते हैं,
नीरोगता चाहते हैं,
सदा जीते रहना चाहते हैं तो ये सब बातें कभी नहीं हो सकतीं,
असम्भव हैं ।
मनुष्योंको इसका भी होश नहीं है कि हम क्या चाहते हैं ? हमारी असली चाह क्या है‒इसका भी पता नहीं है; क्योंकि
हम खोज ही नहीं करते, इधर ध्यान ही नहीं देते कि वास्तवमें हमारी चाह क्या
है । इस वास्ते सज्जनो ! इसमें
तो स्वयं आपको सोचना होगा । इसमें कोई सहारा देनेवाला नहीं है । जब मृत्यु आयेगी,
उस समयमें प्यारे-से-प्यारे,
ज्यादा स्नेह रखनेवाले रो देंगे । इसके सिवाय और क्या कर सकते
हैं वे ? कुछ भी सहायता नहीं कर सकते । अगर आप भजन करते,
भगवान्में लगते तो क्या यह दुर्दशा होती ?
धनवंता सोई जानिये जाके राम-नाम धन होय ।
राम-नामरूपी धन पासमें होता तो मरनेपर वह पूँजी साथमें चलती । भजन आपने किया है,
भगवान्का नाम लिया है,
भगवान्का चिन्तन किया है,
सद्भावोंका संग्रह किया है,
अपनी प्रकृति सुधार ली है अर्थात् अपने स्वभावका सुधार कर लिया
है तो वह आपके साथ चलेगा । परन्तु यहाँकी चीजें बटोरी हैं,
ये साथमें नहीं चलेंगी । स्वभावमें
जो बात आ गयी, वह साथमें चलेगी । आपने अपना स्वभाव जितना शुद्ध
बना लिया, उतना आपने काम कर लिया । जितना भजन आपने कर लिया, आपने
उतना संग्रह कर लिया; उतनी साथ जानेवाली पूँजी हो गयी । यह पूँजी ऐसी विलक्षण है कि सांसारिक धनको चुरानेवाले जो चोर-डाकू
हैं न ? वे भी उस पूँजीको चुरा नहीं सकते । आपकी सांसारिक पूँजीपर डाका
पड़ता है; परन्तु भजनरूपी पूँजीपर डाका नहीं पड़ता । शरीर यहाँ रहेगा तो
वह पूँजी आपके साथ रहेगी और शरीर जायगा तो वह पूँजी आपके साथ जायगी । इसका भार नहीं
होगा, बोझा नहीं होगा ।
यहाँ संसारमें रहते हुए भाई अलग-अलग होते हैं,
तो उनमें पूँजीका, घरका बँटवारा होता है;
परन्तु आपके इस धनका कभी बँटवारा नहीं होगा कि इतना उसके हिस्सेमें
आता है । इतना अमुक-अमुकके हिस्सेमें आता है । पर यह धन कभी घटता नहीं और कभी मिटता
भी नहीं । परमात्माकी प्राप्ति करा देता है । दुःखोंका सदाके लिये अन्त करा देता है
। महान् आनन्दकी प्राप्ति करा देता है । ऐसा भजन करनेके लिये हमारी जीभ सदा खुली है
। खास बात हो तो बोलो, उसके सिवाय नाम जपते रहो ।
|