।। श्रीहरिः ।।



  आजकी शुभ तिथि–
  फाल्गुन कृष्ण सप्तमी, वि.सं.-२०७९, सोमवार

कल्याणके तीन सुगम मार्ग



Listen



भक्तियोगका मार्ग

यह नियम है कि प्रत्येक रचनाके मूलमें कोई-न-कोई रचयिता रहता है । प्रत्येक उत्पत्तिके मूलमें कोई-न-कोई अनुत्पन्न तत्त्व रहता है । अगर मनुष्य संसारको तो मानता है, पर संसारके रचयिताको नहीं मानता तो यह उसकी बहुत बड़ी भूल है । जो परा (जीव) और अपरा (जगत्‌)‒दोनोंका आश्रय तथा प्रकाशक है, उस परमात्मापर दृढ़ विश्‍वास करके उसके साथ आत्मीयता करना अथवा उसके शरणागत हो जाना साधकके लिये बहुत आवश्यक है । वह परमात्मा कैसा है, कैसा नहीं है‒यह जानना साधकके लिये आवश्यक नहीं है । साधकके लिये केवल इतना ही मानना आवश्यक है कि परमात्मा है और वह मेरा है । उसको इन्द्रियाँ-मन-बुद्धिसे जाना नहीं जा सकता, प्रत्युत केवल माना जा सकता है । रचना अपने रचयिताको कैसे जान सकती है ? अंश अपने अंशीको कैसे जान सकता है ?

परमात्मा विचारका विषय नहीं है, प्रत्युत श्रद्धा-विश्‍वासका विषय है । उसको मानने अथवा न माननेमें मनुष्य पूर्ण स्वतन्त्र है । विचारका विषय तो जीव और जगत्‌ हैं । जिसके विषयमें हम कुछ जानते हैं, कुछ नहीं जानते, उसपर विचार किया जा सकता है । परन्तु जिसके विषयमें हम कुछ नहीं जानते, जिसको हमने देखा नहीं है, उसपर श्रद्धा-विश्‍वास ही किया जा सकता है । अपने द्वारा किये हुए श्रद्धा-विश्‍वासको दूसरा कोई मिटा नहीं सकता ।

ईश्वरको हम जान सकते ही नहीं और माने बिना रह सकते ही नहीं । जैसे, माता-पिताको हम जान नहीं सकते, प्रत्युत मान ही सकते हैं; क्योंकि उस समय हमारी (शरीरकी) सत्ता ही नहीं थी । अगर हम अपने शरीरकी सत्ता मानते हैं तो माता-पिताकी सत्ता माननी ही पड़ेगी । हम हैं तो माता-पिता भी हैं । कार्य है तो उसका कारण भी है । ऐसे ही हम स्वयं हैं तो ईश्वर भी है । हमारी सत्ता ईश्वरके होनेमें प्रत्यक्ष प्रमाण है । हम नहीं हैं‒इस तरह अपने होनेपनका निषेध कोई कर सकता ही नहीं । जब अपने होनेपनका निषेध नहीं हो सकता, तो फिर ईश्वरका भी निषेध नहीं हो सकता ।

माताकी अपेक्षा भी पिताको जानना सर्वथा असम्भव है; क्योंकि मातासे जन्म लेते समय तो हमारा शरीर बन चुका था, पर पिताके समय तो हमारे शरीरकी सत्ता ही नहीं थी ! भगवान्‌ सम्पूर्ण संसारके पिता हैं‒‘अहं बीजप्रदः पिताः’ (गीता १४ । ४), ‘पिताहमस्य जगतः’ (गीता ९ । १७), ‘पितासि लोकस्य चराचरस्य’ (गीता ११ । ४३) । इसलिये भगवान्‌को जानना तो सर्वथा असम्भव है । उनको तो माना ही जा सकता है । माने बिना दूसरा कोई उपाय ही नहीं है । मानना जाननेसे कमजोर नहीं होता । भगवान्‌को दृढ़तापूर्वक माननेसे उनमें आत्मीयता हो जाती है और आत्मीयता होनेसे उनमें प्रेम हो जाता है ।

जो पहले नहीं था, बादमें भी नहीं रहेगा तथा वर्तमानमें भी प्रतिक्षण नाशकी ओर जा रहा है, वह शरीर तथा संसार विश्‍वासके योग्य हैं ही नहीं । जो एक क्षण भी हमारे साथ न रहे, प्रतिक्षण बदलता रहे, उसपर विश्‍वास कैसे किया जा सकता है ? उसकी सेवा की जा सकती है, पर विश्‍वास नहीं किया जा सकता । विश्‍वास तो उसीपर किया जा सकता है, जो सदा हमारे साथ रहे, कभी हमसे बिछुड़े नहीं । भगवान्‌ सदा हमारे साथ रहते हैं‒‘सर्वस्य चाहं हृदि सन्‍निविष्टः’ (गीता १५ । १५) । हम पशु-पक्षी आदि किसी भी योनिमें चले जायँ, स्वर्ग-नरकादि किसी भी लोकमें चले जायँ तो भी भगवान्‌ हमारा साथ कभी नहीं छोड़ते ।

जब मनुष्य अपनी आवश्यकताकी पूर्ति न तो खुद कर सकता है और न उसकी पूर्ति संसार ही कर सकता है, तब वह स्वतः भगवान्‌की ओर खिंचता है, जिसको उसने देखा नहीं है, प्रत्युत सुना है । जब मनुष्यपर कोई संकट आता है और उससे बचनेका कोई उपाय नहीं दीखता तथा उससे बचनेके लिये किये गये सब प्रयत्‍न व्यर्थ चले जाते हैं, तब उसको भगवान्‌पर विश्‍वास करके उनको पुकारना ही पड़ता है ।

जो मनुष्य भगवान्‌पर विश्‍वास न करके शरीर-संसारपर विश्‍वास करता है, वह जन्म-मरणके चक्रमें फँसकर तरह-तरहके दुःख पाता है । शरीर आदिपर विश्‍वास करनेसे अहंता, ममता, कामना, आसक्ति, लोभ आदि अनेक विकारोंकी उत्पत्ति होती है । परिणाम यह होता है कि शरीर आदि तो रहते नहीं, पर उसका सम्बन्ध रह जाता है, जो अनेक योनियोंमें जन्म लेनेका कारण बनता है‒‘कारणं गुणसङ्गोऽस्य सदसद्योनिजन्मसु’ (गीता १३ । २१) ।